प्यार की निशानी लव बाइट बन न जाए आपके पार्टनर के लिए मुसीबत, रहे अलर्ट
Date: Sep 25, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
क्या होता है लव बाइट ?
लव बाइट्स को "हिक्की" भी कहते हैं। लव बाइट में एक पार्टनर दूसरे की स्किन को चूमता या काटता है। रोमांस या सेक्स के दौरान एक्साइटेमंट बढ़ाने के लिए लव बाइट देना एक अच्छा विकल्प है। लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं|
ओरल हर्पीज वायरस
लव बाइट की वजह से हर्पीज वायरस चेहरे के आस-पास के हिस्सों में घाव पैदा कर सकता है| अगर ओरल हर्पीज वायरस वाले लोग अपने पार्टनर को लव बाइट देते हैं, तो यह दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है|
आयरन की कमी
कुछ लोगों के शरीर में आयरन की कमी की वजह से पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं हो पाता| ऐसे में अगर उन्हें लव बाइट हो जाए, तो इसका निशान जल्दी ही पड़ जाता है और मिटता भी नहीं है|
स्ट्रोक का खतरा
लव बाइट आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इससे शरीर की कोई छोटी नस दबने की संभावना बहुत अधिक होती है, जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है|
संक्रमण का खतरा
ओरल हर्पीस वायरस से ग्रसित व्यक्ति अपने पार्टनर को लव बाइट दे, तो उसके पार्टनर के चेहरे पर गहरे घाव बन सकते हैं। कुछ समय में उसका पार्टनर भी इससे संक्रमित हो सकता है।
लकवा तक मार सकता है
लव बाइट्स से ब्लड क्लॉट हो जाता है जो दिमाग तक पहुंचकर उसे बहुत नुकसान पहुंचाता है। इससे लकवा तक मार सकता है।
मानसिक स्वास्थ्य
लव बाइट्स से आपके नर्वस सिस्टम पर भी खतरनाक प्रभाव पड़ता है। इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है।
Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका