घर में बनाना है मेहंदी का कोन, ये टिप्स कर देंगी काम आसान

घर में बनाना है मेहंदी का कोन, ये टिप्स कर देंगी काम आसान

Date: Jul 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सावन और मेहंदी

सावन में मेहंदी लगाना चाहती हैं और बाहर मार्केट की केमिकल वाली मेहंदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आपको घर पर ही मेहंदी तैयार कर अपने हाथों में लगानी चाहिए. जो बिल्कुल केमिकल फ्री और ऑर्गेनिक होगी. 

कोन हो परफेक्ट

एक परफेक्ट मेहंदी की डिजाइन के लिए कोन भी परफेक्ट होना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि, आपके हाथों में मेहंदी सबसे बेस्ट हो तो, आज हम आपको बेस्ट तरीकों से कोन बनाना बताएंगे.

दूध का खाली पैकेट

अगर आपको कोन बनना नहीं आता है तो आप दूध के पैकेट की मदद से उसे आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको दूध का खाली पैकेट चाहिए और उसे अच्छे से धो लिजिए.

कैसे बनाएं

जब दूध का पैकेट सूख जाए तो उसमें मेहंदी भर दीजिए और ऊपरी सिरे पर रबड़ बैंड बांध दीजिए. जिसे निचले हिस्से को कैची की मदद से थोड़ा सा काट लीजिए. आपका मेहंदी का कोन तैयार है.

सॉस के डिब्बे

रेस्टोरेंट में दिखने वाली सॉस के डिब्बे मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. जिनसे मेहंदी की डिजाइन बनाई जा सकती है.सॉस के डिब्बे

जानिए कैसे

बस इन डिब्बों में मेहंदी भर के छोटा सा छेद कर लीजिए और अपने हाथों में परफेक्ट मेहंदी लगा लीजिए. 

पॉलिथीन

कपड़ों की पैकिंग में मिलने वाली ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन की मदद से आप आसानी से कोन तैयार कर सकती हैं. 

वो कैसे?

इन पॉलिथीन को चौकोर आकार में काट लीजिए. फिर किनारे से पकड़ कर पॉलिथीन को रोल कर लीजिए. जिसकी मदद से रोल करते हुए इसे चिपकाते चले जाइए. टेप को अच्छी तरीके से रोल करने के बाद निचले हिस्से में छोटा सा छेद कीजिए. फिर उसमें मेहंदी भर कर मस्त हाथों में लगा लीजिए.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..