इंदौर की इन जगहों को बनाएं मानसून ट्रिप

इंदौर की इन जगहों को बनाएं मानसून ट्रिप

Date: Jul 24, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

इंदौर

इंदौर पश्चिम मध्य भारत का एक मशहूर शहर हैं. अगर आप इंदौर जा रहे हैं तो शहर के आसपास की इन फेमस जगह पर जरूर घूमने जाएं.

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश का दिल जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता हैं. इसके आसपास कई खूबसूरत प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट हैं.

बेस्ट डेस्टिनेशन

यहां पानी के झरने से लेकर पेड़ों की हरियाली और सीनरी देखने को मिलेगी. जिन्हें आप जरुर विजिट करें.

तिन्छा वॉटरफॉल

इंदौर से 30 किलोमीटर दूर स्थिति बेहद खूबसूरत तिन्छा वॉटरफॉल है.

वॉटरफॉल

वाटरफॉल को मध्य प्रदेश का स्वर्ग कहा जाता है.वॉटरफॉल का पानी लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

ओंकारेश्वर

इंदौर से 80 किलोमीटर की दूर  नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर ओंकारेश्वर स्थित है.

ज्योतिर्लिंग

इंदौर की इन जगहों को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने की ख्याति प्राप्त है.

रालामंडल वाइल्ड लाइफ

रालामंडल वाइल्ड लाइफ  इंदौर से 15 किलोमीटर की दूर अभयारण्य में स्थित है.

अभयारण्य कब घूमे

अभयारण्य में आप किसी भी सीजन में जाकर घूम सकते हैं यहां कई अलग-अलग प्रकार के जानवरों और प्रवासी पक्षियां देखने को मिलेंगी .

इंदौर में और भी जगह

इंदौर के आसपास और भी कई ऐसी फेमस जगह है जहां आप अपना वीकेंड बिता सकते हैं

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..