शैम्पू के बाद फ्रिजी हेयर को इस तरह बनाएं स्मूथ और शाइनी
Date: Oct 20, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
स्मूथ और शाइनी हेयर
स्मूथ और शाइनी हेयर के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं पार्लर जाकर महंगे से महंगा ट्रीटमेंट करवाती है इसके अलावा बाजारों में कई महंगे प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं लेकिन उनका कोई असर नहीं दिखता
ट्रीटमेंट्स का सहारा
इसके लिए महिलाएं कई तरह के कॉस्मेटिक हेयर ट्रीटमेंट भी ट्राई करती हैं लेकिन ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद ट्रीटमेंट का असर खत्म हो जाता है और फिर से बाल वैसे हो जाते हैं
रूखी स्कैल्प
कुछ लोगों के बाल शैंपू करने के बाद काफी रूखे होने लगते हैं साथ ही सर्दियों में डैंड्रफ बढ़ने पर ये समस्या और भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में बालों की इस तरह से देखभाल करें
ऑयलिंग करना है जरूरी
शैंपू करने से पहले बालों में ऑयलिंग बहुत जरूरी है इसके लिए आप नारियल का तेल, जैतून का तेल, ओलिव ऑयल या अपना कोई भी मनपसंद तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं
कंडीशनर करना न भूलें
शैंपू के बाद बालों को उलझने से बचने के लिए कंडीशनर लगाना ना भूले, इसके लिए आप घर पर केमिकल फ्री कंडीशनर तैयार कर सकते हैं
ऐसे तैयार करें कंडीशनर
इसके लिए एलोवेरा का ताजा जेल लेकर इसमें कुछ बूंद नारियल तेल, शहद, को मिलाकर ब्लेंड कर लें और इसे शैंपू करने के बाद कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें. फिर हेयर वॉश कर लें.
हेयर टाइप के हिसाब से लें शैंपू
शैंपू खरीदने से पहले उनके इंग्रेडिएंट्स पर ध्यान दें, अपने हेयर के अकॉर्डिंग ऐसे शैंपू खरीदे जो बालों को नमी दें.आप चाहें तो आप हर्बल शैंपू ट्राई कर सकते हैं.
हफ्ते में एक बार लगाएं ये हेयर मास्क
स्मूथ और शाइनी हेयर के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर अप्लाई करें, इससे बाल स्मूथ रहने के साथ डैंड्रफ हेयर फॉल जैसी समस्या से भी बचे रहेंगे
हेयर सीरम लगाना रहेगा फायदेमंद
सीरम बालों पर एक सेफ्टी लेयर बनाता है, जिससे बाल डैमेज होने से बचे रहते हैं. आप हेयर वॉश के बाद सीरम अप्लाई कर सकते हैं
Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई