घर पर बनाएं इस तरह से लिप बाम, नेचुरली होंठ हो जाएंगे नरम और गुलाबी

घर पर बनाएं इस तरह से लिप बाम, नेचुरली होंठ हो जाएंगे नरम और गुलाबी

Date: Nov 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सर्दियां और फटे होंठ

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही, स्किन में रूखापन बढ़ जाता है. इतना ही नहीं फटे होंठ भी इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनते हैं.

फटे होंठों से खून

जब होंठ फट जाते हैं, तो उनमें से खून भी निकलता है. कभी कभी ये दर्द का भी कारण बनते हैं. ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है.

लिप बाम की वैरायटी

बाजार में आजकल होंठों के हिसाब से कई तरह के लिप बाम उपलब्ध हैं. लेकिन ये लिप बाम होंठों को सूट करें, ऐसा जरूरी नहीं है.

घर पर बनाएं लिप बाम

ऐसे में आज हम आपको घर पर नेचुरल और आसान तरीके से लिप बाम बनाना बताएंगे. जिनके इस्तेमाल से होंठों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

क्या चाहिए सामान?

लिप बाम बनाने के लिए आपको 1 चम्मच शिया बटर, 1 चम्मच कोको पाउडर, 1 चम्मच नारियल का तेल, आधा चम्मच शहद, गुलाब जल और विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे चाहिए होंगी.

पहला स्टेप

सबसे पहले एक पैन में शिया बटर, कोको बटर और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

दूसरा स्टेप

इन सभी चीजों को धीमी आंच पर मेल्ट कर लें. इसे माइक्रोवेव में भी गर्म किया जा सकता है.

तीसरा स्टेप

जब सारी चीजें मेल्ट हो जाएं तो उन्हें ठंडा होने के लिए रख दें. फिर इसमें शहद और विटामिन ई ऑयल मिलाएं.

चौथा स्टेप

इस मिक्सचर को छोटे कंटेंटर में डालकर स्टोर कर लें. फिर इसे फ्रिज या रूम टेंपरेचर में रख दें.

रोजाना करें इस्तेमाल

1 से 2 घंटे में सेट होने के बाद आपका लिप बाम बिल्कुल तैयार है. इसके रोजाना इस्तेमाल से होंठ नरम और मुलायम बने रहेंगे.

Next: घर के कई काम आसान करेगा प्यूमिक स्टोन, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Find out More..