घर पर आसानी से बनाएं बाजार जैसी कैपेचीनो

घर पर आसानी से बनाएं बाजार जैसी कैपेचीनो

Date: Jul 26, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

कैपेचीनो

ये एस्प्रेसो, स्टीम्ड मिल्क और झागदार मिल्क फ़ोम का एक बेहतरीन संतुलन है जो एक मलाईदार और स्वादिष्ट स्वाद बनाता है. जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं.

ऐसे बनाएं कैपेचीनो

एस्प्रेसो कॉफी बनाने के लिए अलग से दूध में कॉफी और चॉकलेट सिरप मिलकर भी बनाया जा सकता है.

घर पर बनाएं कैपेचीनो

अगर आप भी काफी के शौकीन है और इसके लिए कैसे जाते हैं तो अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.अपने पसंदीदा स्पेशलिटी कॉफ़ी ड्रिंक को घर पर ही आसानी से बना सकते है.. 

आसानी से बनाएं कैपेचीनो

आप घर पर सिर्फ 15 मिनट में कैफे जैसी कैपेचीनो बहुत ही काम चीजों से तैयार कर सकते हैं.

कैपेचीनो तैयार करने के लिए सामग्री

कैपेचीनो बनाने के लिए, दो कप दूध, एक दालचीनी स्टिक, स्ट्रांग कॉफी स्वाद अनुसार चीनी.

स्टेप 1

एक पैन में  दूध गर्म करने के लिए रख दें.फिर इसमें दालचीनी का एक स्टिक डालकर अच्छे से उबल लें.

स्टेप 2

दूध के अच्छे से उबल जाने के बाद इसमें से दालचीनी की स्टिक निकलकर बाहर कर लें.

स्टेप 3

अब कप में उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर और स्वाद अनुसार चीनी डालकर फ़ेट लें.

स्टेप 4

इस मिश्रण में अब ऊपर से गर्म दूध डालेकर मिक्स करें. दूध में काफी चीनी मिक्स होने के बाद. इसमें दालचीनी पाउडर मिक्स करें.

स्टेप 5

अपका पसंदीदा कैपेचीनो बनकर तैयार हैं. इस गर्म ही सर्व करें.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..