घर पर आसानी से तैयार करें बाजार जैसा गार्लिक बटर

घर पर आसानी से तैयार करें बाजार जैसा गार्लिक बटर

Date: Sep 01, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

बटर

हर घरों में सुबह बटर का इस्तेमाल किया जाता है, ब्रेड से लेकर चपाती में लगाने के लिए लगाया जाता है, कुछ लोग तो दाल में घी की जगह बटर डालकर खाते हैं.

बटर में वेरिएशन

आजकल मार्केट मैं गार्लिक बटर की डिमांड काफी ज्यादा है, हालांकि ये बटर सामान्य बटर से काफी ज्यादा महंगा मिलता है क्यों आईये जानते हैं.

गार्लिक बटर

अगर आप भी गार्लिक बटर खाने के शौकीन हैं,  तो इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं.

गार्लिक बटर बनाने की विधि

बाजार जैसा गार्लिक बटर बनाने के लिए और ऑथेंटिक टेस्ट के लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स फॉलो करना होगा.

अनसाल्टेड बटर

गार्लिक बटर बनाने के लिए ताजा लहसुन और हाई क्वालिटी अनसाल्टेड बटर का इस्तेमाल करें.

मक्खन नरम करें

गार्लिक बटर बनाने के लिए मक्खन को रूम टेंपरेचर पर रख दें, अब मक्खन में लहसुन और अन्य सामग्री को अच्छे से मिलाएं.

गार्लिक बटर के लिए सामग्री

अनसाल्टेड बटर, लहसुन की कुछ कालियां, फ्रेश कटा हुआ पार्स्ले, काली मिर्च और स्वाद अनुसार नमक.

घर पर कैसे बनाएं

सबसे पहले लहसुन की कलियों को हल्का सा ओलिव ऑयल में भून लें, इसके बाद लहसुन को कद्दूकस कर लें.

स्टेप 2

एक बॉल में मक्खन ले और इसे एक चम्मच की मदद से फैट लें, इसके बाद इसमें सभी चीज मिलाकर मिक्स कर लें.

रेडी टू सर्व

और आपका बाजार जैसा गार्लिक बटर बनकर तैयार है, आप इसे पराठे या ब्रेड में लगाकर सर्वे कर सकते हैं.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..