घर में इस तरह से आसानी से बनाएं गुलाब जल

घर में इस तरह से आसानी से बनाएं गुलाब जल

Date: Aug 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन को तरोताजा रखने के लिए भी बहुत उपयोगी माना जाता है।आज के समय में मार्केट में कई तरह के गुलाब जल मिलते हैं, लेकिन इनकी शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। आज हम आपको घर पर आसानी से गुलाब जल बनाने के बारे में बताएंगे।

पत्तियां अलग करें

गुलाब के पौधे से ताजा फूल ले ले। इन फूलों की पत्तियों को अलग कर लीजिए और अच्छी तरह पानी में धो लीजिए ताकि मिट्टी और धूल निकल जाए।

पानी में गुलाब की पत्तियां

एक बर्तन में साफ पानी लीजिए और इसे गैस पर रख दीजिए। साफ की गई गुलाब की पत्तियों को इस पानी में डाल दीजिए।

स्टीम निकलने का रास्ता बनाएं

अब इसमें एक स्टील की रैक रखिए और उस पर कोई कटोरी या बाउल रख दीजिए। अब बर्तन को ढक दीजिए और बर्तन के किनारों से स्टीम निकलने का रास्ता रोकने के लिए आटे की लोई बनाकर इसे ऊपर से पैक कर लीजिए।

स्टीम को ठंडा होने दें

अब इसमें एक स्टील की रैक रखिए और उस पर कोई कटोरी या बाउल रख दीजिए। अब बर्तन को ढक दीजिए और बर्तन के किनारों से स्टीम निकलने का रास्ता रोकने के लिए आटे की लोई बनाकर इसे ऊपर से पैक कर लीजिए।

गुलाब जल तैयार

ठंडा होने पर आप इस स्टीम के पानी को किसी स्प्रे बोतल में भर लीजिए। आपका रोज वाटर यानी गुलाब जल तैयार है और इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं है।

कैसे स्टोर करें ?

आप इस गुलाब जल को फ्रिज या किसी ठंडी जगह पर स्टोर कर सकते हैं। आप इसे स्किन पर भी यूज कर सकते हैं और फेस पैक में भी मिल सकते हैं। इसे टोनर और फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है | 

किस समय लगाएं गुलाब जल?

रात को सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की गंदगी और डस्ट आसानी से निकल जाता है। साथ ही आपको फ्रेश महसूस होगा। मेकअप लगाने के बाद भी आप इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।

Next: जिंदगी में बढ़ गया है स्ट्रेस, दिमाग शांत करने के लिए इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

Find out More..