कन्याओं की थाली में ये भोग जरूर करें शामिल, माता रानी होती हैं प्रसन्न
Date: Oct 10, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
शारदीय नवरात्रि
धूमधाम से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि का पर्व अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में नवरात्रि का समापन अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ होता है
कन्या पूजन
कन्या पूजन के बाद ही नवरात्रि व्रत पूरा माना जाता है, माता रानी के रूप में कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है. उन्हें भोजन कराया जाता है और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया जाता है.
कन्या भोग
कन्या भोग के लिए लोग तरह-तरह के पकवान बनते हैं. जो माता रानी को प्रिय होता है. ऐसे में आप अपने भोग में इन चीजों को जरूर शामिल करें इससे माता रानी प्रसन्न होती है.
कन्या पूजन में बनाएं स्वादिष्ट खीर
पोषक तत्व से भरपूर खीर खाने में स्वादिष्ट होता है नवरात्रि कन्या पूजन में खीर बनाना बेहद शुभ माना जाता है और ये माता रानी को बहुत पसंद भी है
हलवा-पूड़ी है माता रानी का मनपसंद
माता रानी को हलवा पुरी का भोग जरूर लगाया जाता है, नवरात्रि कन्या पूजन में आप कन्याओं की थाली में ये परोस सकती हैं
जरूर शामिल करें काले चने
बहुत से लोग कन्या पूजन में काला चना और हलवा पुड़ी का भोग लगाते हैं, काले चने के बिना प्रसाद अधूरा माना जाता है.
फल और मिठाई का भी लगाएं भोग
कन्याओं को दिए जाने वाले प्रसाद में केला और मिठाई जरूर शामिल करें, आप कोई भी मौसमी फल कन्याओं को दे सकते हैं
कन्या भोज में इन चीजों का भूलकर भी ना करें उपयोग
कन्या भोज तैयार करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि खाना बिल्कुल सात्विक तरीके से बनाएं खाने में ज्यादा तेल मसाला और लहसुन प्याज का इस्तेमाल न करें
Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन