इस फादर्स डे को बनाइए और भी खास, पिता को दें ये खास तोहफे

इस फादर्स डे को बनाइए और भी खास, पिता को दें ये खास तोहफे

Date: Jun 12, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

खूबसूरत सा पौधा भेंट करें

पिताओं को बागवानी का शौक होता है, आपके पिता भी गार्डनिंग के शौकीन हैं तो उन्हें फादर्स डे पर खूबसूरत सा पौधा भेंट करें.

घर के अंदर लगाने के लिए पीस लिली, जेड या मनी प्लांट का पौधा दे सकते हैं

गर्मी के मौसम में सूरजमुखी, गुड़हल, गेंदा, गुलाब जैसे फूलों वाले पौधे भी दिए जा सकते हैं.

पिता को किताबें भेंट करने पर विचार कर सकते हैं

अपने पिता को साहित्य, इतिहास, राजनीति या खेल-कूद से जुड़ी किताबें तोहफे में दे सकते हैं

मेहनत के कारण उनके शरीर में दर्द हो सकता है. इसलिए अपने पिता को एक बढ़िया मसाजर तोहफे में दें

इसके अलावा आप उन्हें मसाज वाली कुर्सी भी दे सकते हैं

आप अपने पिता को फादर्स डे पर पोर्टेबल इलेक्ट्रिक जूसर भेंट में दे सकते हैं

फादर्स डे गर्मी के महीने में पड़ता है, इस खास मौके पर अपने पिता को घुमाने ले जा सकते हैं.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..