ना फेंके पुरानी ज्वेलरी, इस तरह बनाएं काम की और सुंदर चीजें
Date: Oct 06, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पुरानी ज्वेलरी
जिस घर में महिलाएं और लड़कियां होती हैं उस घर में ज्वेलरी भी जरूर होती है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनका शौक बताता है. बदलते ट्रेंड के साथ ज्वेलरी का ट्रेंड भी बदल जाता है. और जो ज्वेलरी पहले से रखी होती है, वो नई के आगे पुरानी हो जाती है.
पुरानी ज्वेलरी का क्या करें?
अगर आप अपनी पुरानी ज्वेलरी फेंक देती हैं या किसी को दे देती हैं, तो आप इसके कमाल के रियूज के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगी.
कैसे करें सही इस्तेमाल
महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक और लेटेस्ट ज्वेलरी का कलेक्शन होता है. अगर आपके पास भी ज्वेलरी का कलेक्शन पुराना हो चुका है, तो इन्हें फेंकने के बजाय इनका कैसे सही इस्तेमाल किया जा सकता है ये जान लेते हैं.
ब्रेसलेट
अगर आपका नेकलेस स्टोन वर्क पर है, और वो पुराना हो चुका है तो, आप इसका इस्तेमाल ब्रेसलेट के तौर पर कर सकती हैं. इससे खर्चा बचने के साथ साथ आपका लुक भी कंपलीट हो जाएगा.
मिरर फ्रेम
आपके पास पुराने नेकलेस पर पुराने हेयर क्लिप हैं तो आप इनसे खूबसूरत से मिरर फ्रेम तैयार कर सकती हैं. इससे मिरर को डिफरेंट लुक भी मिल जाएगा, और घर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी.
इयररिंग्स
पुराने नेकलेस पेंडेंट से इयरिंग्स भी बनाए जा सकते हैं. जिन्हें आप सिंपल से लेकर वेस्टर्न लुक तक में कैरी कर सकती हैं.
हेयर एक्सेसरीज
अगर आपका नेकलेस टूट गया है तो उसे फेंकने के बजाय सुंदर हेयर एक्सेसरीज बना सकती हैं. इससे आपको काफी डिफरेंट लुक मिलेगा.
की चेन
टूटे हुए नेकलेस को इस्तेमाल करते हुए इसकी की चेन बनाई जा सकती है.
ज्वेलरी होल्डर
पुरानी ज्वेलरी से आप अपने घर को सजा भी सकती हैं. जिसमें सूखे पेड़ की टहनी का इस्तेमाल करते हुए अपनी टूटी हुई ज्वेलरी सजा सकती हैं.
Next: मिनटों में नया हो जाएगा जला फूंका कुकर, बस अजमानी होगी ये आसान सी टिप्स