बारिश में मेकअप नहीं होगा टस से मस, पर इस बात का रख लें ख्याल

बारिश में मेकअप नहीं होगा टस से मस, पर इस बात का रख लें ख्याल

Date: Jul 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बारिश का मौसम

मौसम कोई भी क्यों न हो. लड़कियां ज्यादातर बिना मेकअप किया घर से निकलना पसंद नहीं करतीं. लेकिन बारिश के मौसम में लड़कियों को मेकअप खराब होने की सबसे ज्यादा चिंता होती है.

काम की हैं ये टिप्स

अगर आपकी भी यही चाहत है कि, बारिश के मौसम में आपका मेकअप बिलकुल भी टस से मस ना हो, और वो लम्बे समय तक टिका रहे, तो आपको कुछ टिप्स जरुरु फॉलो करनी चाहिए.

बर्फ से मसाज

मेकअप से पहले टिकाऊ बेस की जरूरत होती है. उसके लिए चेहरे पर पहले बर्फ से अच्छे से मसाज करें. 

राइट प्रोडक्ट का चुनाव

इस मौसम में फाउंडेशन का चुनाव ठीक तरीके से करें. बारिश में मैट बेस या पाउडर और जेल मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें.

मेकअप स्प्रे

बारिश के मौसम में टिकाऊ मेकअप के लिए पूरे मेकअप के बाद मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल जरुर करे.

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट

वाटर प्रूफ आई लाइनर और मस्कारा समेत वाटर प्रूफ काजल का बारिश के मौसम में इस्तेमाल करें. बारिश में सबसे पहले चेहरे पर लगी यही चीजें खराब होती हैं.

मैट लिपस्टिक

बारिश में हमेशा मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. इससे वो लम्बे समय तक बरकरार रहेगी और फैलेगी भी नहीं.

Next: कैसे पहचाने सीताफल मीठा है या नहीं?

Find out More..