ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है मैंगो मास्क, इस तरह घर पर आसानी से करें तैयार
Date: Jul 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वाले लोगों को स्क्रीन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है. जिससे राहत पाने के लिए कई तरीके के घरेलू उपाय भी करते हैं.
स्किन के लिए मैंगो
गर्मी के मौसम में आम तो बाजार भर में छाए रहते हैं. फलों के राजा आम को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नापसंद करता होगा. लेकिन ये स्किन के लिए कितने फायदेमंद है, इसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा.
मैंगो फेस पैक
ऑयली स्किन से परेशान लोग मांगों के इस फेस पैक को लगा सकते हैं, इससे कई सारे फायदे मिलेंगे.
बनाने का तरीका
मैंगो फेस मास्क को बनाना काफी आसान है. चलिए इसके तरीके को जान लेते हैं.
पहला स्टेप
इसे बनाने के लिए दो चम्मच ताजा आम का गूदा, एक टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी, एक टेबल स्पून दही, एक चौथाई कप दूध लीजिए.
दूसरा स्टेप
सबसे पहले आम का गूदा निकाल कर उसे अच्छे से मैच कर लीजिए. फिर उसमें मुल्तानी मिट्टी को मिला लीजिए.
तीसरा स्टेप
इस मिश्रण में दही और दूध को मिला लें. फिर इस पेस्ट को अच्छी तरीके से फेंटने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
चौथा स्टेप
इसे लगाने से पहले चेहरे अच्छी तरीके से साफ कर ले ध्यान रखें कि स्क्रीन पर कोई भी गंदगी ना रहे.
पांचवा स्टेप
तैयार फेस पैक अकाउंट ब्रश या हाथ की मदद से अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें.
आखिरी स्टेप
इस फेस पैक को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें. इसके कुछ देर बाद तक भी चेहरे पर कुछ ना लगाएं.
फायदे
हां मैं विटामिन ए होता है जो ऑइली स्किन पर होने वाले पिंपल्स से छुटकारा भी दिलाता है और निखार भी बढ़ाता है.
Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी