रक्षाबंधन पर आउटफिट से मैचिंग करें आई मेकअप, कातिलाना दिखेंगे नैन

रक्षाबंधन पर आउटफिट से मैचिंग करें आई मेकअप, कातिलाना दिखेंगे नैन

Date: Aug 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

आई मेकअप

इस रक्षाबंधन आउटफिट से मैचिंग आई मेकअप करें. लेकिन उसके लिए कुछ फॉलो करें, जिससे आपका लुक और भी सुंदर दिखेगा.

आईशैडो

अपनी आईशैडो पलेट में आउटफिट से मैचिंग आईशैडो चुनें और ब्रश की मदद से शेडी स्टाइल में शैडो लगाएं.

आईलाइनर

आंखों पर आईशैडो लगाने के बाद ब्लैक आईलाइनर लगाएं, ये काफी जचेगा.

मस्कारा

आंखों को खूबसूरत और बोल्ड लुक देने के लिए मस्कारा का डबल कोट अप्लाई करें. इससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत लगेगी.

काजल और आइब्रो

अगर आपको काजल लगाना पसंद हो तो आप लगा सकती हैं, लेकिन आईब्रो पेंसिल से सेट कर ले, आइब्रो सेट होने से लूक पूरा हो जाता है. 

स्मोकी आई मेकअप

स्मोकी आई मेकअप आज कल ट्रेडिंग में चल रहा है और ये हर ड्रेस के साथ भी मैच करता है. इसे करना काफी आसान भी हैं.

कंसीलर या प्राइमर

आई मेकअप के लिए सबसे पहले आंखों पर कंसीलर या प्राइमर बेस लगा लें. इससे आई मेकअप परफेक्ट दिखेगा.

मैट आईशैडो

अब आंखों पर ब्लैक कलर का मैट आईशैडो लगाकर, ब्रश या उंगली की मदद से फैला लें. फिर इसे ब्रश की हेल्प से अच्छे से समझ कर लें.

आईलाइनर-मस्कारा

फिर आंखों की लैश लाइन पर पतला जेल आईलाइनर लगाएं. इसके बाद मसकारे से पलकों को बोल्ड लुक दे. 

काजल लगाएं

स्मोकी आई लुक कंप्लीट करने के लिए काजल लगाना बिल्कुल ना भूले. इससे आपका आई मेकअप परफेक्ट दिखेगा.

Next: मन को भा जाएंगी सिल्क सूट की ये डिजाइंस, जरूर करें ट्राई

Find out More..