मन को भा जाएंगी सिल्क सूट की ये डिजाइंस, जरूर करें ट्राई
Date: Sep 20, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सिल्क सूट
कोई फंक्शन हो या त्योहार सिल्क सूट सभी में आपको बढ़िया और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. अगर आप भी सिल्क सूट पहनना चाहती हैं, तो हम आपको सिल्क सूट लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में बताएंगे. जो आपको भा जाएंगी.
जरी वर्क सिल्क सूट
रॉयल लुक के लिए आप चूड़ीदार जरी वर्क सिल्क सूट ट्राई कर सकती हैं. नया लुक चाहती हैं, तो आपको इस डिजाइन का सूट जरूर ट्राई करना चाहिए.
एंब्रायडरी सिल्क सूट
नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के त्योहार में पहनने के लिए आप एंब्रायडरी सिल्क सूट पहन सकती हैं. इस तरह के सूर आपको रॉयल लुक देंगे.
धोती स्टाइल सिल्क सूट
जगह जगह स्टोन से बना ये धोती स्टाइल सिल्क सूट आपके लुक को काफी इंट्रेस्टिंग बनाने में मदद करेगा. इस तरह का सिल्क सूट काफी अलग लुक देगा.
प्रिंटेड एंब्रायडरी सिल्क सूट
बाजार में आपको इस डिजाइन का सूट आसानी से मिल जाएगा. आप इसे मैचिंग दुपट्टे और सलवार के साथ पेयर कर सकती हैं.
लेस वर्क अनारकली सिल्क सूट
इस तरह का सिल्क सूट आप कई बड़े इवेंट में पहन सकती हैं. ये अपकोणकाफी रॉयल लुक देगा. इसके साथ कंट्रांस्ट दुपट्टा काफी जांचेगा.
फुल स्लीव्स योक सिल्क सूट
शादी पार्टी में पहनने के लिए फुल स्लीव्स योक सिल्क सूट पहन सकती हैं. इसके साथ हैवी दुपट्टा काफी जंचेगा.
शरारा डिजाइन सिल्क सूट
इस तरह की डिजाइन वाला सिल्क सूट आपको रॉयल लुक देगा. इस इस हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा दिन के फंक्शन में पहनने के लिए भी आप इसे चुन सकती हैं.
Next: अगर आप भी हैं टैटू बनवाने के शौकीन, तो जान लें साइड इफेक्ट्स