करवाचौथ में बिन मेहंदी अधूरा है श्रृंगार, लगाएं ऐसी मेहंदी जो सजन मन भाए

करवाचौथ में बिन मेहंदी अधूरा है श्रृंगार, लगाएं ऐसी मेहंदी जो सजन मन भाए

Date: Sep 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

हर सुहागिन के लिए करवा चौथ का व्रत काफी महत्व रखता है. महिलाएं  इस दिन न केवल व्रत रखती हैं बल्कि 16 सोमवार भी करती हैं. और मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.

मेहंदी का महत्व

करवा चौथ के व्रत में मेहंदी का खास महत्व है. मेहंदी को लेकर महिलाओं में खास उत्साह होता है. ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, पति का प्यार उतना ही ज्यादा मिलता है.

मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ में लगाने के लिए अगर आप मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन की तलाश में है तो, आज हम आपकी मुश्किल आसान कर देंगे.

शिव पार्वती डिजाइन

करवा चौथ का व्रत माता पार्वती ने सबसे पहले भगवान शिव के लिए रखा था. इसलिए आप अपनी मेहंदी में शिव पार्वती की छवि बनवाकर अपने हाथों को और खूबसूरत बना सकती हैं.

चांद डिजाइन

करवा चौथ में चांद का विशेष महत्व होता है. आप अपनी मेहंदी में चांद डिजाइन भी बनवा सकती हैं. जब ये मेहंदी रचेगी तो ऐसा लगेगा मानो, चांद आपकी हथेली में उतर आया हो.

अरेबिक बेल

अरेबिक बेल की डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहती है. अगर आपको हैवी डिजाइन लगाना पसंद नहीं है तो, आप अरेबिक बेल डिजाइन का विकल्प चुन सकती हैं.

गोल बूटा

मेहंदी की गोल बूटा डिजाइन भी आजकल खूब पसंद की जा रही है. इसमें आप अपने हिसाब से छोटे-छोटे गोल बूटा डिजाइन बना सकती हैं. रंग चढ़ने के बाद ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है.

ब्राइडल मेहंदी

अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ पड़ रहा है तो, आप भरे भरे हाथों में दुल्हन जैसी मेहंदी लगवा सकती हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत और रचने में और भी ज्यादा प्यारी लगेगी.

Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम

Find out More..