दीया जलाने के बाद ये गलती आपको कर देगी कंगाल

दीया जलाने के बाद ये गलती आपको कर देगी कंगाल

Date: Oct 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दीया जलाना

हिंदू धर्म में घर और मंदिर में दीया जलाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. दीया खुशहाली और मां लक्ष्मी का प्रतिक होता है.

दिए से जुड़ी ना करें गलती

कभी कभी दीया जलाने के बाद हमने जाने अंजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं. जिसका बुरा असर घर की सुख, समृद्धि और धन पर पड़ता है.

दीया का बुझना

भविष्य पुराण के मुताबिक अगर घर में दीया जल रहा है तो, वो बीच में बुझना नहीं चाहिए. ये बेहद अशुभ माना जाता है.

क्या कहता है भविष्य पुराण

आपको बता दें कि, भविष्य पुराण में इस बात का भी जिक्र है कि, भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को दीप दान के बारे में बताया था.

दिए जुड़ी अहम बात

भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को दीप दान की विधि, दीया बुझाने, हटाने और चुराने को गलत बताया था.

क्या कहते हैं श्री कृष्ण?

श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा कि, जलते हुए दीपक को कभी भी बुझाना नहीं चाहिए. ना ही उसे उसके स्थान से हटाना चाहिए.

नहीं बुझाना चाहिए दीपक

भविष्य पुराण के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि, जलते हुए दीपक को जानबूझ कर बुझाना बेहद निंदनीय कार्य है.

दीया बुझाने की कठोर सजा

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, जो भी व्यक्ति जलता हुआ दीया बुझाता है, उसे कठोर सजा के तौर पर काना और अंधा होने की सजा मिलती है

वैदिक ग्रंथों में भी मनाई

सिर्फ भविष्य पुराण में ही नहीं, बल्कि वैदिक ग्रंथों में दीया बुझाने की सख्त मनाही है.

क्या है मान्यता

मान्यताओं के अनुसार दीया बुझाना मतलब अग्नि को बुझाना है. जबकि अग्नि शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है.

मां लक्ष्मी होती हैं नाराज

दीया बुझाने से घर की खुशहाली छीन सकती है. साथ ही घर में नकारात्मक असर भी पड़ सकता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन

Find out More..