आई मेकअप में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगी सूरत

आई मेकअप में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगी सूरत

Date: Oct 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आई मेकअप

आई मेकअप पूरे चेहरे की जान होता है. अगर ये अच्छा हुआ तो समझिए चेहरा चांद की तरह खिल जाएगा. लेकिन थोड़ा सा भी गड़बड़ आई मेकअप हुआ तो समझिए सारी मेहनत पानी में चली गई.

इन गलतियों से बचें

आजकल महिलाएं ट्रेंडी आई मेकअप करने के चक्कर में आंखों को खूबसूरत बनाने के बजाय और डरावनी बना देती हैं. ऐसा सिर्फ उनकी छोटी छोटी गलतियों की वजह से होता है.

ये स्टेप्स करें फॉलो

परफेक्टली कजरारे नैन चाहती हैं, तो भारत रफ्तार के जरिए हम आपको बताएंगे, कि आई मेकअप करते वक्त कौन सी गलतियों से बचना जरूरी है.

प्राइमर

आई मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. प्राइमर ना लगाने से आंखों में पैच दिख सकते हैं. जो काफी खराब दिखते हैं.

इस तरह लगाएं आई लाइनर

ज्यादातर लड़कियां आई लाइनर लगाते वक्त अपनी आखों को बंद कर लेती हैं. जो बड़ी गलती होती है. ध्यान रखें, आई लाइनर लगाते वक्त आंखों को खोलकर रखें.

आई लैश करें ट्रिम

आई मेकअप में अगर आप आर्टिफिशिटल लैश का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसे ट्रिम जरूर कर लें. ऐसा ना करने पर आंखों का मेकअप खराब और भद्दा दिखता है.

हाइजीन रखें मेकअप ब्रश

मेकअप में ब्रश अच्छे से काम करे, इसके लिए उसे रोजाना साफ रखने की कोशिश करें. ब्रश गंदे होंगे तो इससे आई इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

इस तरह लगाएं मस्कारा

आई लैश में जब भी मस्कारा इस्तेमाल करें, तो ब्रश में हल्का सा ही मस्कारा लें. ज्यादा प्रोडक्ट लगाने से लैश चिपचिपी और भद्दी दिखेंगी.

लगाएं नेचुरल आईशैडो

आंखों के आईशैडो लगाते समय गहरे और चटक रंगों के इस्तेमाल से बचें. अगर आप नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपकी उम्र कम नजर आएगी.

Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें

Find out More..