पोछे के पानी में मिला लें ये चीजें, ताजगी से महक उठेगा पूरा घर

पोछे के पानी में मिला लें ये चीजें, ताजगी से महक उठेगा पूरा घर

Date: Oct 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पोछा

घर की साफ सफाई और फर्श चमकाने के लिए पोछा लगाना जरूरी होता है. आमतौर घरों पर हर रोज पोछा लगाया जाता है लेकिन ,पोछे से आने वाली महक कभी-कभी घर की ताजगी खो देती है.

बाल्टी में मिलाएं ये चीजें

घर की साफ सफाई करते समय अगर आप पोछे की बाल्टी में कुछ ऐसी चीजें डाल दें तो, पूरा घर महक उठेगा.

नींबू

पोछे के पानी में अगर नींबू का रस डाल दिया जाए तो अच्छी खुशबू भी आएगी और गंदगी भी साफ हो जाएगी. घर में ताजगी के लिए पोछे के पानी में दो चम्मच नींबू का रस डाल दें.

सिरका

सिरका फर्श को साफ करने में मदद करता है. पोछे के पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर फिर पोछा लगाएंगे तो पूरा घर शादी से महक उठेगा.

एसेंशियल ऑयल

पोछे के पानी में थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल मिला लेंगे तो, घर ताजगी से भर जाएगा. इसमें कई फ्लेवर आते हैं. जो आपके दिमाग को भी शांत रखने में मदद करेंगे.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से ना सिर्फ बदबू दूर होती है, बल्कि फर्श की गहराई से सफाई भी होती है. इसके लिए पोछे के पानी में एक मुट्ठी बेकिंग सोडा डालना होगा.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदे पोछे के पानी में डाल दें. इससे सारे बैक्टीरिया भाग जाएंगे. और फर्श कीटाणु से अंदाज हो जाएगी.

Next: Diwali 2024: दिवाली में चांद सा चमकेगा चेहरा, इन इनग्रेडिएंट्स से करें त्वचा की देखरेख

Find out More..