बिना मेहनत और बिना ब्रश के आसानी से साफ होगी किचन की मॉड्यूलर ट्रॉली, करना होगा ये काम

बिना मेहनत और बिना ब्रश के आसानी से साफ होगी किचन की मॉड्यूलर ट्रॉली, करना होगा ये काम

Date: Sep 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मॉड्यूलर किचन

आजकल ज्यादातर लोग अपने घर में मॉड्यूलर किचन बनवाना पसंद करते हैं. यह देखने में जितना खूबसूरत और सहज लगता है, उतनी ही इसकी अंदर से सफाई करने में पसीने छूट जाते हैं.

मॉड्यूलर ट्रॉली

मॉड्यूलर किचन में मॉड्यूलर ट्रॉली का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जिनमें अक्सर जिद्दी गंदगी, धूल और जंग के निशान पड़ जाते हैं. जिन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है.

नियमित सफाई जरूरी

मॉड्यूलर ट्रॉली में हम मसाले डिब्बे और बर्तन जैसी कई सारी चीज रखते हैं जिसकी नियमित साफ सफाई और देखभाल जरूरी होती है. जिसे देखते। हुए आज हम आपको इसे बिना ब्रश और बिना मेहनत के साफ करने के बारे में बताएंगे.

पहला स्टेप

सबसे पहले मॉड्यूलर ट्राली से सभी सामान को हटा दें. ताकि इसकी सफाई अच्छे से हो सके.

दूसरा स्टेप

अब ट्राली से गंदगी हटाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें. इससे सतह पर जमीन धूल और गंदगी हटाने में मदद मिलेगी.

तीसरा स्टेप

गर्म पानी में हल्का सा डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. इससे ट्रॉली अच्छी तरीके से साफ हो जाएगी.

चौथा स्टेप

इस घोल में कॉटन का कपड़ा भिगोकर ट्रॉली को पोछना शुरू कीजिए. आप इस बात का ध्यान रखें कि, बाहरी और अंदरूनी दोनों तरफ से अच्छे से सफाई करें.

पांचवा स्टेप

इसके बाद ट्राली को साफ पानी से धो लीजिए और बचा हुआ पानी निकाल दीजिए. फिर ट्राली को सूखे तौलिए से अच्छे से सुखा लें, ताकि पानी के दाग धब्बे ना रहे.

इस तरह हटाएं जंग

मॉड्यूलर ट्राली से जंग के निशान को हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल या मेटल स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे बॉल की तरह रोल करके ट्रॉली में लगाने से जिद्दी जंग के निशान से छुटकारा पाया जा सकता है.

Next: लंबे और घने बालों के लिए घर में ही आसानी से बनाए ये तेल

Find out More..