इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा, धन की होगी वर्षा

इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा, धन की होगी वर्षा

Date: Sep 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

घर में रखें लाफिंग बुद्धा

यह तो जान गए कि घर में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे किस दिशा में रखा जाता है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे

वास्तु शास्त्र

हम घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं, ऐसा नहीं करने से वास्तु दोष पड़ता है

किस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा रखते समय दिशा और जगह का विशेष ध्यान रखें, इसे सही जगह पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन दौलत की कमी नहीं होती है

मुख्य द्वार के सामने रखें

वास्तु नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने रखना बेहद शुभ माना जाता है इससे घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है

इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा

घर में जब भी लाफिंग बुद्धा रखें दिशा का विशेष ध्यान रखें इसे हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए

परिवार में बरकत

घर में लाफिंग बुद्धा रखने से परिवार के हर सदस्य को तरक्की मिलती है और धन की कमी नहीं होती है, इसके साथ रुके हुए कार्य भी बनने लगते हैं

सकारात्मक ऊर्जा का वास

घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखने से नकारात्मक ऊर्जा कोसों दूर रहती हैं, साथी व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगते हैं

कार्य में सफलता

अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो घर में लाफिंग बुद्धा लायें इससे कार्य में जल्द सफलता मिलेगी

Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय

Find out More..