घर में मच्छरों की एंट्री हो जाएगी बैन, बस लगा लीजिए यह पौधे

घर में मच्छरों की एंट्री हो जाएगी बैन, बस लगा लीजिए यह पौधे

Date: Jul 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मच्छर

मानसून मौसम में मच्छर की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिनकी वजह से कई गंभीर बीमारियां तक हो सकती हैं.

मच्छरों को भगाना जरूरी

शाम होते ही मच्छर घर के न जाने किन-किन कोनों से बाहर निकल कर काटने लगते हैं. मुझे कई तरह की बीमारी का खतरा पैदा हो जाता है ऐसे मैं घर से बाहर भागना बेहद जरूरी है. 

पौधे भगाएंगे मच्छर

आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लगाने के बाद मच्छर दुम दबाकर भागने को मजबूर हो जाएंगे.

गेंदा

गेंदे के पौधे मच्छरों की एंट्री घर पर बंद करने में कारगर है. इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.

हार्समिंट

इस पौधे की खुशबू सेंट्रोनेला जैसी होती है जो गर्मियों में होते हैं. इसका इस्तेमाल अक्सर दवाई बनाने में किया जाता है. इसके खुशबू से मच्छर कोसों दूर रहते हैं.

रोजमेरी

रोजमेरी मक्खियों और मच्छरों दोनों को घर से दूर रखने में मददगार है. इसलिए आप अपने गार्डन या फिर बालकनी में लगा सकते हैं.

कैटनिप

इस पौधे का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाई बनाने में किया जाता है. इस पौधे की महक से मच्छर दूर भाग जाते हैं. 

पुदीना

पुदीने की तेज खुशबू मच्छरों को दूर भगाने में काफी हद तक मददगार है. इसे आप बालकनी में या फिर अपने किचन गार्डन में लगा सकते हैं.

तुलसी

तुलसी के महक मच्छरों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती. इससे मच्छरों के साथ-साथ छोटे-मोटे कीड़े भी दूर भाग जाते हैं. हेल्थ के लिहाज से तुलसी का पौधा घर पर जरूर लगाना चाहिए.

लैवेंडर

इसकी तेज खुशबू से मक्खी और मच्छर घर से दूर भाग जाते हैं.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..