ये हैं देश के सबसे फेमस गुरुद्वारे, गुरुनानक जयंती पर जरूर करें यहां के दर्शन

ये हैं देश के सबसे फेमस गुरुद्वारे, गुरुनानक जयंती पर जरूर करें यहां के दर्शन

Date: Nov 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गुरुनानक जयंती

सिख धर्म में गुरुनानक देव जी को धर्म का देवता माना जाता है. उन्हें सिख धर्म में पहले गुरु और सिखों के आदर्शों के संस्थापक के रूप में पूजा जाता है.

देश के फेमस गुरुद्वारे

आज हम आपको देश के ऐसे फैंस गुरुद्वारों के बारे में बताएंगे जहां पर आपको दर्शन करने जरूर जाना चाहिए.

तख्त सचखंड गुरुद्वारा

पांच तख्त साहिब में इनका नाम आता है. यहां का शांत वातावरण सबसे बड़ी खूबसूरती है. ये महाराष्ट्र के नांदेड नगर में गोदावरी नदी के किनारे स्थित है.

बंगला साहिब गुरुद्वारा

दिल्ली के स्थित इस गुरुद्वारे में ना सिर्फ सिख बल्कि हिंदू धर्म के लोग भी जाते हैं. ये राजधानी का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है. यहां पर 24 घंटे लंगर सेवा चलती है.

नानक झीरा साहिब

ये गुरुद्वारा कर्नाटक में न्यू बस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इस गुरुद्वारे का निर्माण 1948 में किया गया था.

गोल्डन टेंपल

सिख धर्म में ये गुरुद्वारा देश के सबसे अमीर गुरुद्वारों में से एक है. यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी लंगर सेवा की जाता है. इस गुरुद्वारे की नींव चौथे गुरु रामदास जी ने रखी थी.

गुरुद्वारा मटन साहिब

1517 में गुरु साहिब ने इस स्थान पर गुरमति और सिक्खी का प्रचार किया था. ये गुरुद्वारा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है. यहां की खूबसूरती के चलते लोग खींचे चले आते हैं.

गुरुद्वारा मणिकरण साहिब जी

हिमाचल की पहाड़ियों के बीच स्थित ये गुरुद्वारा बेहद खूबसूरत है. ये गुरु नानक देव जी के ध्यान का पहला स्थान माना जाता है.

Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

Find out More..