मुंह के छाले बार-बार करते हैं परेशान, तो ये कुदरती उपचार आएंगे काम

मुंह के छाले बार-बार करते हैं परेशान, तो ये कुदरती उपचार आएंगे काम

Date: Aug 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मुंह के छाले

पेट में गड़बड़ी या स्पाइसी फूड की वजह से मुंह में छाले निकल आते हैं. जिससे खाने पीने के साथ-साथ बोलने में भी तकलीफ होती है.

सामान्य समस्या

मुंह के छाले एक सामान्य समस्या है. जिससे होठों, जीभ और मुंह के इर्द-गिर्द सबसे ज्यादा दिक्कत होने लगती है.

घरेलू नुस्खे

मुंह के छालों से निपटने के लिए आप दवाओं के अलावा घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं. यह नुस्खे क्या हैं, चलिए जान लेते हैं.

नीम

नीम में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. अगर मुंह में छाले हो गए हैं तो नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से कुल्ला करें. इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को पीस कर छालों पर लगा भी सकते हैं.

लौंग का तेल

ओरल हेल्थ के लिए लौंग का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज होते हैं. इस तेल की मदद से अपने छालों पर लगाएं. कुछ ही घंटों में छालों की समस्या से आराम मिलने लगेगा.

शहद

हेल्थ के लिए शहद काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. मुंह में शहद लगाने से छालों के दर्द से राहत मिलती है. इसकी हीलिंग प्रॉपर्टीज छालों के समस्या को हल कर देती है.

छोटी इलायची

छोटी इलायची का सेवन करने से बैक्टीरिया दूर रहती है. छोटी इलायची को मुंह में रखे कुछ देर तक चबाएं. ऐसा करने से मुंह के छालों से राहत मिलेगी.

खसखस

खसखस को चीनी में मिलाकर मुंह में रखने से छालों से आराम मिलता है. इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है जिस वजह से मुंह में जलन कम होती है. साथ ही इससे डाइजेशन भी सही होता है.

Next: चुटकियों में घटेगा AC का बिल, कैसे... एक बार जरूर पढ़िए ये आर्टिकल

Find out More..