लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश, इस तरीके से करें अप्लाई

लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश, इस तरीके से करें अप्लाई

Date: Jul 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नेल पॉलिश

महिलाओं महिलाओं के हाथ खूबसूरत और अट्रैक्टिव तभी नजर आते हैं जब नाखूनों में अच्छे से कलर की नेल पॉलिश लगी हो. लेकिन परेशान तब होती है जब यह एक ही दिन में छूट जाती है. 

इस तरह रहेगी लॉन्ग लास्टिंग

नेल पॉलिश अप्लाई करने से पहले नेल्स को तैयार करना सबसे ज्यादा जरूरी है. ताकि नेल पॉलिश लंबे समय तक बरकरार रहे. 

जानिए तरीका

नेल्स में नेल पॉलिश किस तरीके से लंबे समय तक टिकी रहेगी. चलिए जान लेते हैं इसके पीछे का तरीका.

पहले क्लीनिंग

सबसे पहले अपने नाखूनों से पुरानी नेल पॉलिश को अच्छी तरीके से साफ कर लें. इसके बाद गुनगुने पानी में हाथों को थोड़ी देर के लिए डुबोकर रख दें.

करें ड्राई

उसके बाद अपने नाखूनों को अच्छी तरीके से ड्राई कर ले इसे कॉटन या फिर किसी सूती कपड़े से पोंछ लें.

नेल पॉलिश करें अप्लाई

एक अच्छी सी नेल पॉलिश का कलर चुन के पहले उसकी पतली लेयर लगाएं. फिर उसे अच्छी तरीके से सूखने दें.

फिर दूसरा कोड

नेल पॉलिश की पहली लेयर सूखने के बाद उसने दूसरा कोड लगाएं. किसी से  नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहेगी.

दें टाइम

नेल पॉलिश को सूखने में कम से कम 10 से 15 मिनट का समय लगता है. इस नेचुरल तरीके से सूखने दें. ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.

चुनें बेस्ट नेल पॉलिश

कोशिश करिए नेल पॉलिश हमेशा अच्छी क्वालिटी की हो. खराब क्वालिटी की नेल पॉलिश जल्दी छूट जाएगी और नाखूनों को भी नुकसान पहुंचाएगी.

नेल केयर जरूरी

हफ्ते में काम से कम एक बार नेल पॉलिश हटाकर नाखूनों को अच्छे से साफ करना चाहिए. लंबे समय तक नेल पॉलिश लगे रहने से पीले पड़ जाते हैं.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..