नथ की ये लेटेस्ट डिजाइंस जीत लेंगी दिल, हर महिला के फेस में लगेगी परफेक्ट
Date: Sep 17, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
नथ
महिलाओं के साजो श्रृंगार की बात करें तो नथ सुहाग की सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है. ये खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. गोल्ड नथ की बात ही कुछ और होती है. आज हम आपको नथ की लेटेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे, जिनको देखकर आप भी कायल हो जाएंगी.
ट्रेडिशनल गोल्ड डिजाइंस नथ
ट्रेडिशनल गोल्ड डिजाइंस नाथ भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रही है. इसे किस खास अवसर पर पहना जाता है. आप इसमें हल्के गोल रिंग से लेकर भारी डिजाइंस तक चुन सकती हैं
पीकॉक डिजाइंस गोल्ड नथ
मोर भारतीय गहनों का एक अहम हिस्सा रहा है इसे काफी शुभ माना जाता है. डिजाइन की नथ को बड़ी ही बारीकी से तैयार किया जाता है. शादी या त्योहार में पहनने के लिए ये काफी ट्रेडिशनल लुक देगी.
बंगाली डिजाइंस नथ
बंगाली नथ की बात ही कुछ और होती है. बंगाली संस्कृति में नथ का अहम स्थान है. बंगाली नथ अपनी बड़ी डिजाइंस के लिए जानी जाती है. ये नथ आपको ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देगी.
रॉयल गोल्ड डिजाइंस नथ
इस तरह के नथ थोड़ी भारी और बड़ी होती है. इसे बड़ी ही बारीकी से तैयार किया जाता है. रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की नथ चुन सकती हैं.
फ्लोरल डिजाइंस नथ
इस डिजाइन की नथ कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. इसमें गोल्ड फ्लावर डिजाइन बनाई जाती है. अगर आपको सोबर और हल्की नथ की तलाश है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है.
स्टोन डिजाइंस नथ
अगर आप ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो, स्टोन डिजाइंस की गोल्ड नथ ड्राई कर सकती हैं. इसे पहनने के बाद चेहरे पर एक अलग ही चमक आएगी.
स्मॉल गोल्ड डिजाइंस
अगर आप सिंपल और छोटी नथ पहनना चाहती हैं तो, स्मॉल गोल्ड डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं. ये नथ काफी छोटी और हल्की होती है. इससे आपके चेहरे को नेचुरल लुक मिलेगा.
बॉल डिजाइंस नथ
इस तरह की नथ की डिजाइन थोड़ी हटकर होती है. जो चेहरे को काफी यूनिक और स्टाइलिश लुक देती है. आप इसे ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.
Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम