गुलाब जल से घर पर ही बनाएं नेचुरल मेकअप सेटिंग स्प्रे, आसान हैं स्टेप्स

गुलाब जल से घर पर ही बनाएं नेचुरल मेकअप सेटिंग स्प्रे, आसान हैं स्टेप्स

Date: Oct 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मेकअप सेटिंग स्प्रे

घंटों मेकअप को फिक्स रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद ली जाती है. इससे मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहता है, और घंटो बाद भी टस से मस नहीं होता.

मार्केट में भरमार

वैसे तो मार्केट में मेकअप सेटिंग स्प्रे की भरमार है. अलग अलग ब्रांड्स और अलग अलग रेंज में ये आपको आसानी से मिल जाएंगे.

नेचुरल तरीका

अगर आप नेचुरल तरीके से मेकअप सेटिंग स्प्रे घर पर ही बनाना चाहती हैं, तो गुलाब जल इसमें आपकी मदद कर सकता है.

सेंसटिव स्किन के लिए

सेंसटिव स्किन के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन की मदद से सेटिंग स्प्रे बनाया जा सकता है. ग्लिसरीन नमी को लॉक करके रखती है.

जरूरी सामग्री

गुलाब जल से मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच गुलाब जल, एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन, आधा कप डिस्टिल्ड वाटर और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

एक बाउल में गुलाब जल और ग्लिसरीन को अच्छे से मिला लें. अब इस मिक्सचर में डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर हिलाएं.

दूसरा स्टेप

इस लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में भर लें. ओवर मेकअप के बाद इसे मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर लें.

ऑयली स्किन के लिए

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो, गुलाब जल और विज हेजल से मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाएं. इससे पोर्स को टाइट करता है. इससे ऑयल कंट्रोल होता है और मैट फिनिश मिलती है.

जरूरी सामग्री

आपको दो बड़े चम्मच गुलाब जल, एक बड़ा चम्मच विज हेजल, आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर, टी ट्री एशेंशियल ऑयल और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

एक बाउल में गुलाब जल, विज हेजल, आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर और टी ट्री एशेंशियल ऑयल को अच्छे से मिक्स कर लें.

दूसरा स्टेप

स्प्रे बॉटल में भरकर मेकअप के बाद स्प्रे करें. इससे मेकअप घंटों के लिए दे हो जाएगा.

Next: सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

Find out More..