इस नवरात्रि पैरों में बनाएं आलाता से आकर्षक डिजाइन

इस नवरात्रि पैरों में बनाएं आलाता से आकर्षक डिजाइन

Date: Oct 06, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सोलह शृंगार का मुख्य हिस्सा है आलाता

आलाता को सुहाग की निशानी मानी जाती है नवरात्रि के दिनों में कन्या और महिलाएं पैरों में आलाता लगाती है, ऐसे में आज हम आपके लिए खूबसूरत डिजाइंस लाएं हैं

पैरों में आलाता

आलाता लगाना हर महिला को पसंद होता है कुछ लोगों को भरी हुई डिजाइन पसंद होती है तो कुछ लोगों को सिंपल डिजाइन पसंद आती है

पैरों को भरा-भरा लुक देगा ये डिजाइन

अगर आपको भी भरी हुई डिजाइंस पसंद है तो आप इसे ट्राय करें यह देखने में जितनी अट्रैक्टिव लग रही है इसे लगाना उतना ही आसान है, सफेद कुमकुम की मदद से की गई डिटेलिंग इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है

पैरों की खूबसूरती बढ़ायेगा फूल वाला डिजाइन

पैरों में फूलों वाली डिजाइन काफी ट्रेडिंग में हैं और खूबसूरत भी लगता है, यह डिजाइन को बनाने के लिए पहले उंगलियों को पूरी तरह भर लें इसके बाद पैर के बीचों-बीच फूल बनाएं

आलते के संग मिक्स करें मेंहदी

आप आलाता और मेहंदी से सुंदर डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं, ये देखने में भी यूनिक और सुंदर लगेगा

फूल पत्तियों वाला ये डिजाइन करें ट्राय

पैरों में फूल पत्ती वाली डिजाइन हमेशा ही अच्छे लगते हैं, नवरात्रि के पर्व पर पैरों में फूल पत्तियों से डिजाइन बनाकर आलाता लगाएं

पैरों की साइड में बनाएं ये खूबसूरत पैटर्न

कुछ लोगों को पैरों में बहुत हैवी डिजाइन नहीं पसंद होती है ऐसे में आप आगे से पैरों की साइड में खूबसूरत पैटर्न डिजाइन बना सकती है इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पैरों में पायल और बिछियां पहने

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..