मूली में मिलाकर कभी ना खाएं ये चीज, शरीर में बन जाएगा जहर!
Date: Oct 08, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मूली
सर्दियों के मौसम में मूली खाने का अपना अलग ही मजा होता है. मूली न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है.
खाने में मूली की वैरायटी
भारतीय खाने में मूली से कई तरह और ढंग की चीजें तैयार की जाती है. जिसमें सब्जी, आचार, पराठे और सलाद भी शामिल है.
सेहतमंद है मूली
मूली खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. मूली को सेहतमंद उसमें मौजूद उसके पोषक तत्व बनाते हैं. जो दूसरी सब्जियों से कई ज्यादा होते हैं.
मूली में ना मिलाएं ये चीज
वैसे तो मूली को कई तरह से खाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि, कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें मूली में मिलाएंगे तो वो शरीर में जहर बन जाएगी?
दूध
मूली को दूध के साथ या दूध में मिलाकर कभी नहीं खाना चाहिए. ये काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.
रहिए अलर्ट
अगर खाने की आपने मूली का सेवन किसी न किसी रूप में किया है, तो आपको उसके तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए.
दूध बन जाएगा जहर
अगर आपने मूली खाने के बाद तुरंत दूध का सेवन कर लिया तो ये शरीर में जाकर जहर बन जाएगा.
स्किन से जुड़ी समस्या
ऐसे में आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है. जो गंभीर भी हो सकती हैं.
इतने समय का हो गैप
मूली या मूली से बनी चीजों का सेवन करने के कम से कम 2 से 3 घंटों के बाद ही आप दूध पी सकते हैं.
Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन
Find out More..