अगर आपको है ये समस्या, तो भूलकर भी ना लगाएं मुल्तानी मिट्टी

अगर आपको है ये समस्या, तो भूलकर भी ना लगाएं मुल्तानी मिट्टी

Date: Sep 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार है. इससे स्किन ग्लोइंग होती है. साथ ही मुंहासे और झुर्रियों जैसी परेशानी खत्म होती है.

नेचुरल क्लींजर

मुल्तानी मिट्टी को नेचुरल क्लींजर भी कहा जाता है. इसे लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है. और ग्लो भी बढ़ जाता है.

नुकसान

अनगिनत फायदे देने वाली मुल्तानी मिट्टी के भी अपने नुकसान हैं. चलिए जानते हैं इससे जुड़े नुकसान और किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए.

ड्राइनेस

ड्राई स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. इससे स्किन में कसावट आती है और ड्राइनेस बढ़ सकती है.

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो, मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचें. सेंसेटिव स्किन में मुल्तानी मिट्टी लगाने से पिंपल्स आ सकते हैं. हर रोज इस्तेमाल करना मुल्तानी मिट्टी के फायदे को देखते हुए कुछ लोग इसे हर रोज लगाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे स्किन के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

सर्दी और खांसी

अगर आप सर्दी खांसी से परेशान रहती हैं, तो मुल्तानी मिट्टी बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए. इसकी तासीर ठंडी होती है जिससे बीमारी बढ़ सकती है.

इस तरह करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से पहले इसके इस्तेमाल के बारे में जान लेना जरूरी है.

पहला स्टेप

चेहरे पर लगाने से पहले मुल्तानी मिट्टी को रात में भिगोकर रख दें.

दूसरा स्टेप

फिर सुबह इसमें गुलाब जल मिक्स करें. जिसके बाद एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा.

तीसरा स्टेप

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने के बाद आधे घंटे के लिए छोड़ दें.

चौथा स्टेप

सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें, और चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर कर लें.

कितनी बार लगाएं

मुल्तानी मिट्टी को हर 15 दिन में एक बार लगाया जा सकता है. अगर आप जल्दी-जल्दी लगाएंगी तो इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है. ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद है.

Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम

Find out More..