तिजोरी में गलती से भी ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
Date: Nov 04, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तिजोरी
हर घर में तिजोरी का इस्तेमाल पैसे, ज्वेलरी और कीमती सामान के लिए करते हैं.
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तिजोरी में कैश के साथ सोना चांदी जैसे कीमती सामान रखना शुभ माना जाता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें तिजोरी में या उसके आस पास नहीं रखनी चाहिए.
झाड़ू
तिजोरी के पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ये अशुभ मानी जाती है, इससे धन हानि भी होती है.
इत्र
तिजोरी में इत्र भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
काला कपड़ा
तिजोरी में रखे गहनों को कभी भी काले कपड़े में नहीं लपेटना चाहिए. तिजोरी के आस पास काला कपड़ा भी नहीं रखना चाहिए.
फटी धार्मिक ग्रन्थ
तिजोरी में कभी भी फटे पुराने धार्मिक ग्रन्थ नहीं रखने चाहिए. ये अशुभ माना जाता है.
शीशा
तिजोरी में या उसके आस पास शीशा नहीं रखना चाहिए. इससे धन के प्रवाह में रुकावट आती है.
तिजोरी के क्या रखना शुभ
तिजोरी के मां लक्ष्मी की मूर्ति, हल्दी की गांठ, पूजा की सुपारी, चांदी के सिक्के और चावल के दाने रखने से बरकत आती है.
Next: सर्दियों में जमकर खाएं ये लाल साग, हेल्थ के लिए है वरदान