भूलकर भी झाड़ू से जुड़ी ना करें ये गलतियां, घर में आ जाएगी बर्बादी

भूलकर भी झाड़ू से जुड़ी ना करें ये गलतियां, घर में आ जाएगी बर्बादी

Date: Sep 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

झाड़ू से जुड़े नियम

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसके अलावा घर में झाड़ू के रखरखाव को लेकर भी कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है.

वास्तु शास्त्र के नियम

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियम है. इतना ही नहीं हमें झाड़ू से जुड़ी कोई गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

मां लक्ष्मी होती हैं रुष्ट

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप झाड़ू से जुड़ी कोई गलती कर रहे हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो सकती हैं.

नहीं रहती बरकत

अगर मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाएं तो, घर से खुशहाली चली जाती है. और बरकत भी चली जाती है.

आय पर बुरा असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी अगर नाराज हो गईं तो, इसका असर पूरे परिवार की आय पर पड़ता है. साथ ही आर्थिक तंगी भी बढ़ने लगती है.

शाम को ना लगाएं झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय घर में कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.

सुबह लगाएं झाड़ू

काफी घरों में शाम के समय झाड़ू लगाई जाती है, जबकि झाड़ू लगाने का सही समय सुबह का होता है.

ये है कारण

ऐसा माना जाता है कि, सूर्य अस्त होने के बाद अगर घर में झाड़ू लगाई जाए तो उससे मां लक्ष्मी क्रोधित होती हैं.

इस बात का रखें ध्यान

अगर मजबूरी में शाम के वक्त झाड़ू लगानी पड़ रही है तो, कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें.

सुबह फेंके कूड़ा

शाम को निकले कूड़े को सुबह ही फेंकना चाहिए. इस कूड़े को रात में फेंकने की गलती ना करें.

Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां

Find out More..