ना फेंके प्याज के छिलके, बर्तनों के साथ चमक जाएगा किचन का हर एक कोना

ना फेंके प्याज के छिलके, बर्तनों के साथ चमक जाएगा किचन का हर एक कोना

Date: Nov 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्याज के छिलके

अगर आप भी यही सोचते हैं कि, प्याज के छिलकों की जगह सिर्फ कचरे में है, तो यहां आप गलत हो सकते हैं. प्याज के छिलके किचन को चमकाने में मददगार हो सकते हैं.

नेचुरल क्लीनिंग एजेंट

प्याज के छिलकों में नेचुरल क्लीनिंग एजेंट के गुण होते हैं. जिनसे कई तरह के दाग धब्बों को आसानी से हटाया जा सकता है.

ना फेंके प्याज के छिलके

प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय बचाकर रखें. इनका इस्तेमाल आप अपने बर्तन और किचन के कोने कोने को चमकाने के लिए कर सकते हैं.

गैस की चिकनाई करे दूर

प्याज के छिलकों का इस्तेमाल गैस की चिकनाई को दूर करने में कियाबजा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए छिलकों को पानी में उबालें. फिर इसमें डिश सोप डालकर चिकनाहट को दूर करें. इसके लिए ब्रश या कोई सॉफ्ट कपड़ा इस्तेमाल करें.

डस्टबिन की सफाई

किचन में रखी डस्टबिन से अक्सर कचरे की बदबू आने लगती है. इसे दूर करने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

1 कप प्याज के छिलकों को पानी में उबाल लें. इस पानी का इस्तेमाल ठंडा होने के बाद किचन की डस्टबिन साफ करने में करें.

चमकाए लोहे की कढ़ाई

अगर लोहे की कढ़ाई में गहरे दागों ने अपना घर बना लिया है तो, इन्हें दूर करने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले प्याज के छिलकों को एक बर्तन में रखकर जला लें. फिर उस राख को डिटर्जेंट के डालकर अच्छे से रगड़ें. इससे कोई नहीं जला बर्तन चमक जाएगा.

Next: हवन में आहुति देते समय क्यों बोला जाता है 'स्वाहा' ? यहां जानें कारण

Find out More..