अब आसानी से खाली होगा फोन का स्टोरेज, बस आजमाइए ये तरीके

अब आसानी से खाली होगा फोन का स्टोरेज, बस आजमाइए ये तरीके

Date: Jun 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

क्यों होता है हैंग?

फोन में स्टोरेज खाली करने के लिए हम ऐप्स या फोटो, वीडियो डिलीट करते हैं. जिनका हमें बाद में बहुत पछतावा होता हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

स्टोरेज कैसे करें मेंटेन?

कुछ आसान से तरीकों की मदद से आप अपने फोन के स्टोरेज को मेंटेन कर सकते हैं.

फ्री-अप स्पेस फीचर

फ्री-अप स्पेस फीचर की मदद से अपने मोबाइल फोन में स्पेस बनाना शुरु करें.

बेवजह के ऐप्स हटाएं

फोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल ना के बराबर होता है. हम कभी इस्तमाल भी ही नहीं करते. जिनकी वजह से फोन की स्टोरेज बढ़ती है. और स्पीड स्लो हो जाती है.

Auto-डाउनलोड करें बंद

फोन को अपडेट करते वक्त कई सारे बेवजह के ऐप्स ऑटो डाउनलोड हो जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले अपने फोन से Auto-डाउनलोड बंद करें.

मेल और स्पैम करें क्लीन

फोन में स्टोरेज के लिए मेल और स्पैम फोल्डर को भी क्लीन करें. इससे फोन का स्टोरेज भर जाता हैं और फोन हैंग करने लगता हैं.

वेबसाइट करें प्रिफर

ई–कॉमर्स ऐप डाउनलोड करने के बजाय वेबसाइट का इस्तमाल करें. इन सब तरीकों से आप अपने फोन का आसानी से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.वेबसाइट करें प्रिफर

Next: शराब पीने से पहले जमीन पर क्यों गिराते हैं दो बूंद? वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Find out More..