जब पुराना फ्रिज करने लगे ये इशारे, तो समझ जाइए नया फ्रिज खरीदने की आ गई है बारी

जब पुराना फ्रिज करने लगे ये इशारे, तो समझ जाइए नया फ्रिज खरीदने की आ गई है बारी

Date: Oct 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फ्रिज

किचन में फ्रिज का अहम किरदार होता है. इसका इस्तेमाल रोजाना खाने पीने की चीजों को स्टोर करने के लिए किया जाता है. अगर ये एक दिन ना चले तो समान खराब होने लगता है.

देखभाल जरूरी

फ्रिज को देखभाल उतनी ही जरूरी है, जितना खाना बनाना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक समय के बाद फ्रिज खराब होने लगता है.

जब ठीक से ना करे काम

ऐसा कई बार होता है, कि फ्रिज ठीक तो होता है लेकिन, ठीक तरीके से काम नहीं करता. अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो फ्रिज में रखा सारा समान अपने आप खराब होने लगेगा.

पहचान करना जरूरी

अगर समय रहते फ्रिज खराब होने की पहचान नहीं की गई, तो सारा खाना बर्बाद हो सकता है. ऐसे में इसकी पहचान कर समय रहते बदल लें.

जब ना हो कूलिंग

फ्रिज का काम कूलिंग करने का होता है. अगर फ्रिज ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो, ये खराबी का संकेत हो सकता है.

आवाज आना

फ्रिज से काम तो कर रहा है, लेकिन इससे आवाज आ रही है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है.  ऐसा होना फ्रिज के लिए ठीक नहीं होता. इसे तुरंत चेक करवाएं.

बर्फ ना जमना

फ्रिज में कूलिंग तो हो रही है, लेकिन फ्रिजर में बर्फ नहीं जम पा रही है, तो डिफ्रॉस्ट सिस्टम में खराबी हो सकती है.

बार बार बर्फ जमान

फ्रिजर बार बार डिफ्रॉस्ट करने के बाद भी वो बर्फ से भर रहा है तो, ये फ्रिज के खराब होने का इशारा है. ऐसा तभी होता है, जब फ्रिजर की मशीन की लाइफ पूरी हो चुकी होती है.

लीकेज होना

रेफ्रिजरेटर के अंदर या नीचे पानी जमा हो रहा है तो, ये खराबी की पहचान है. इसे तुरंत ठीक कराना जरूरी है. कोशिश करें कि आप नया फ्रिज ले लें.

Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई

Find out More..