फेंकने के बजाय इस तरह करें पुरानी साड़ियों का रियूज, घर का बदल जाएगा पूरा लुक

फेंकने के बजाय इस तरह करें पुरानी साड़ियों का रियूज, घर का बदल जाएगा पूरा लुक

Date: Sep 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पुरानी साड़ियों

साड़ियों के डिजाइंस का फैशन आता और जाता रहता है. ऐसे में अगर आपके पास पुरानी साड़ियों का बंडल इकट्ठा हो चुका है और आप उसे फेंकने या किसी को देने की सोच रही हैं तो रुक जाइए. क्योंकि आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है.

होम डेकोर

अगर आपके पास कई सारी पुरानी साड़ियां हैं, आप उसका इस्तेमाल अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए कई तरीके से कर सकती हैं. वो कैसे? चलिए जानते हैं.

पर्दे

अगर आपके पास नेट की पुरानी साड़ियां है तो, आप उससे घर के पर्दे बना सकती हैं. जो देखने में काफी खूबसूरत और ट्रेंडी लगेंगे.

तकिया कवर

पुरानी साड़ियों की मदद से आप घर के लिए डिजाइनर तकिया कवर तैयार कर सकती हैं. इससे घर को काफी कलरफुल लुक मिलेगा.

प्लांट्स डेकोरेशन

अगर आपने अपने घर में इनडोर प्लांट्स सजा रखे हैं. उनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप पुरानी साड़ियों से उनके लिए कर तैयार कर सकती हैं. देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.

मैट, चटाई

पुरानी और रंग बिरंगी साड़ियों की मदद से घर के लिए डोर मैट और लिविंग रूम के लिए मैट चटाई तैयार कर सकती हैं.

सोफा कवर

आप अपने घर की दीवारों से कंट्रास्ट मैच करते हुए साड़ियों का सोफा कवर तैयार कर सकती हैं. जो देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं.

ड्रेसेज

अगर आप अपने घर के लिए इन चीजों को नहीं बनना चाहतीं, तो आप पुरानी साड़ियों से अपने लिए ड्रेस बनवा सकती हैं. जिसमें आप लहंगा या अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं.

Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां

Find out More..