इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को बांधे अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप बैंड

इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को बांधे अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप बैंड

Date: Aug 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे यूथ के लिए बहुत खास होता है इस दिन सभी अपने फ्रेंड्स एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं और गिफ्ट्स देते है.

ब्रेसलेटस्

ब्रेसलेट फ्रेंडशिप का प्रतीक माना जाता है, कई लोग फैशन और स्टाइल के लिए भी हाथों में तरह- तरह के बैंड्स पहनते हैं.

कब से शुरू हुआ फ्रेंडशिप डे

साल 1958 में पराग्वे में पहली बार इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया गया था.

स्पेशल फ्रेंडशिप बैंड्स

अगस्त का पहला रविवार दोस्तों के लिए बेहद खास होता है. अगर इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्त को यूनीक बैंडस् गिफ्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे.

कैंडी स्ट्राइप ब्रेसलेट

इसके लिए तीन अलग-अलग कलर के एंब्रॉयडरी फ्लॉस ले, 4 स्टैंड्स लें. फिर पहले स्टैंड दूसरे स्टैंड और फिर फ्लॉस के आखिरी स्टैंड पर आगे की ओर एक गांठ बनाए. इसी प्रक्रिया को दोहराएं और आपका बैंड तैयार है. 

शेवरॉन ब्रेसलेट

चार अलग और सुंदर रंग के फ्लॉस ले लें, और फिर उन्हें 72 लंबाई मे काटेे. सभी डोरियों को आपस में बांधे. ध्यान रखें गांठ बांधते समय ब्रेसलेट में आपको वी आकर नजर आना चाहिए.

डायमंड पैटर्न ब्रेसलेट

शेवरॉन ब्रेसलेट की तरह ही डायमंड ब्रेसलेट बनता है. इसे बनाना बहुत आसान है इसमें बेसिक गांठ बांधी जाती हैं. 

खूबसूरत बैंडस

इन तीन खूबसूरत बैंड्स को गिफ्ट करके आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..