घर पर झटपट बनाएं वन पॉट टोमेटो राइस

घर पर झटपट बनाएं वन पॉट टोमेटो राइस

Date: Oct 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

आसान रेसिपी

तो आज हम आपके साथ एक ऐसी दिशा शेयर करने वाले हैं जो झटपट बन जाती है और स्वाद की क्या बात करें एकदम लाजवाब

वन पॉट डिश

वन पोट दिशा यानी एक एसिड डिश जिसमें सारी सामग्री एक बार में डाले और पाककर खा लें

सामग्री

इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको चाहिए चावल, प्याज,टमाटर,अदरक- लहसुन का पेस्ट, हिंग ,जीरा ,कुकिंग ऑयल, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक स्वाद अनुसार

स्टेप 1

एक कुकर में कुकिंग ऑयल डालें और इसमें हींग जीरा कॉल फिर इसमें कटे हुए प्याज टमाटर डालकर अच्छे से भून लें

स्टेप 2

जब प्याज हल्की सुनहरी हो जाए तो इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और मसाला डालकर भूने

स्टेप 3

अब पानी में भिगोए हुए चावल को छान ले और कुकर में डाल दे, थोड़ा पानी डालकर कुकर बंद कर दे और एक सीटी के आने का इंतजार करें

सर्व करें

आपका वन पॉट राइस बनाकर रेडी है इसे धनिया अदरक और टमाटर से गार्निश करके सर्व करें

Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल

Find out More..