तिरंगे के रंग से नैन को रंगे, देश भक्ति लोक के लिए तिरंगा आई मेकअप ट्राय करें

तिरंगे के रंग से नैन को रंगे, देश भक्ति लोक के लिए तिरंगा आई मेकअप ट्राय करें

Date: Aug 13, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्वतंत्रता दिवस

आजादी का यह पर्व हर स्कूल, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर में मनाया जाता है. जगह-जगह पर ध्वजारोहण राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं.

देशभक्ति के लिए गर्व का दिन

यह वह दिन है जब हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी. इस दिन को हर कोई अपनी अपनी तरह से मानता है. खासकर महिलाएं खुद को फैशन ट्रेंड के साथ अपटूडेट रखती है.

यूनिक और स्टाइलिश

इस दिन महिलाएं स्टाइलिश ड्रेस, चूड़ियां नेलआर्ट और मेकअप करती है. इस दिन आप तिरंगे कलर के साथ आई मेकअप भी कर सकती हैं.

इंडिपेंडेंस डे ट्रेड

आप तिरंगे के तीनों रंगों के साथ आई मेकअप कर सकती हैं. यह काफी सुंदर और यूनिक लुक लगेगा. 

ट्राय कलर शिमर

ट्राय कलर शिमर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. आप इसका इस्तेमाल हाईलाइट के लिए कर सकती हैं. फंक्शन के लिए ये परफेक्ट रहेगा.

ग्लिटर आईलाइनर

ग्लिटर आईलाइनर का इस्तेमाल करके आप आंखों को बोल्ड और खूबसूरत तरीके से सजा सकती है, ये दिखने में बेहद यूनिक और ट्रेंडी लगेगा.

केसरिया रंग

मैचिंग आउटफिट के साथ मैचिंग आईशैडो ट्राय कर सकती हैं. अगर आप केसरिया रंग का आउटफिट वियर कर रही है, तो इसके साथ ग्रीन शेड को व्हाइट टच देकर आईशैडो लुक कर सकती है. 

आंखों पर तिरंगा बनाएं

आप आईशैडो के इस्तेमाल से आंखों पर तिरंगा बन सकती है. इस लुक को क्रिएट करना काफी आसान है.

तिरंगे को रिक्रिएट करें

आप तिरंगे कलर के आईशैडो के साथ नीले रंग के आईलैशेस भी इस्तेमाल कर सकती हैं, यह दिखने में बेहद यूनिक और खूबसूरत लगेगा.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..