घर की नींव रखते समय क्यों रखा जाता है नाग नागिन का जोड़ा? वजह कर देगी दंग
Date: Sep 04, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
वास्तु शास्त्र अनुसार
ज्यादातर लोग वास्तु शास्त्र के नियम अनुसार घर बनवाते हैं, जिससे परिवार पर कोई संकट ना आए घर में सुख समृद्धि की कमी ना हो, चारों ओर खुशहाली रहे
श्रीमद्भागवत पुराण अनुसार
श्रीमद्भागवत के पांचवें स्कंद में वर्णित, धरती के नीचे पाताल लोक है और पाताल लोक के राजा शेषनाग हैं, इसीलिए भूमि पूजन के समय चांदी के नाग नागिन का जोड़ा रखना बेहद शुभ माना जाता है
चांदी के नाग नागिन
नाग नागिन का जोड़ा यह परिवर्तन को दर्शाता है जैसे नाक के चुली छोड़कर नया रूप धारण करता है वैसे ही घर की नींव में रखा नाग नागिन का जोड़ा बुरी शक्तियों से बाहर निकलने में भी मदद करता है
गीता के अध्याय 10 में 29 वां श्लोक
श्रीमद्भागवत गीता में कहा गया है अनंतश्रचासमि नगानां- यानी मैं नागों में शेषनाग हूं,
क्यों रखते हैं नाग नागिन का जोड़ा
घर की नींव में चांदी के नाग नागिन का जोड़ा इसलिए रखा जाता है ताकि घर में भगवान का वास रहे, नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश न कर सके
चांदी शुद्धता का प्रतीक
चांदी शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, मान्यता है कि घर की नींव में चांदी के नाग नागिन रखने से घर में सुख-समृद्धि, शांति बनाए रखने में मददगार है
नेगेटिविटी से छुटकारा
वास्तु शास्त्र के अनुसार नाग नागिन के जोड़े से वास्तु दोष भी काम होता है, घर से नेगेटिविटी कोसों दूर रहती है
Next: सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास, मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ