सावन में वास्तु पर दें विशेष ध्यान, पूरे साल महादेव की बरसेगी कृपा

सावन में वास्तु पर दें विशेष ध्यान, पूरे साल महादेव की बरसेगी कृपा

Date: Jul 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हिंदू धर्म और सावन का महीना

सावन का महीना हिंदू धर्म के लिए बेहद शुभ माना जाता है यह महीना महादेव को समर्पित होता है. इस महीने में ज्यादातर लोग भक्ति भाव में रहकर उपवास रखते हैं.  

वास्तु शास्त्र

सावन के महीने में घर के मंदिर में कुछ खास वास्तु टिप्स को आजमाना जरूरी है इससे घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर आंगन में बरकत बनी रहती है. 

ऐसे बरसेगी कृपा

अगर आप मंदिर को वास्तु के अनुसार सजाते हैं तो, इसका असर घर के  आध्यात्मिक वातावरण पर पड़ता है जो सकारात्मक एनर्जी को बढ़ावा देता है.

किस दिशा में हो मंदिर

घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण की तरफ होना चाहिए. जो घर का उत्तर पूर्व कोण होता है. इस दिशा में मंदिर रखना बेहद शुभ होता है.

फायदे

इस दिशा में बैठकर पूजा करने से परिवार के हर सदस्य के जीवन में खुशहाली बनी रहती है. इस दिशा को घर की सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है. जहां खुद साक्षात भगवान शिव का वास होता है.

आम के पत्तों का तोरण

सावन के महीने में घर के मंदिर में आम के पत्तों का तोरण जरूर लगाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

मंदिर में हो शिवलिंग

अगर आपके घर के मंदिर में शिवलिंग नहीं है, और आप शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं. तो आप सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना करें.

हर रोज करें पूजन

शिवलिंग की स्थापना अगर घर में कर रहे हैं तो, उसकी नियमित रूप से पूजा करनी जरूरी है. उनको रोज स्नान करने के बाद चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

जरूर करें ये वास्तु उपाय

आपको एक वास्तु उपाय जरूर करना चाहिए. जिसमें मंदिर के साथ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है. इस बात का ध्यान रखें मंदिर जमीन से ऊंचाई पर हो और शिवलिंग के स्थापना मंदिर के अंदर एक चौकी में हो.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..