क्यों छत में उगता है पीपल का पौधा? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्यों छत में उगता है पीपल का पौधा? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Date: Sep 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पीपल का पौधा

ज्यादातर घरों की छत पर पीपल का पौधा अपने आप उगने लगता है. जिसको लेकर कई तरह की बातें भी होती हैं. छत पर पीपल का पौधा उगाने से क्या होता है, जानते हैं आप?

क्या कहता है वास्तु?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के अंदर पीपल का पौधा कभी नहीं लगना चाहिए. अगर घर में पीपल का पौधा होता है तो नेगेटिव एनर्जी घर पर बनी रहती है.

अशुभ संकेत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर घर की छत में पीपल का पौधा उगने लगे तो इसे काफी अशुभ माना जाता है

आर्थिक तंगी

छत पर पीपल का पौधा उगना इस बात की और इशारा करता है कि, आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है.

गृह क्लेश

अगर घर की छत पर पीपल का पौधा उग रहा है तो इसका मतलब ये है कि, घर से शांति जाने वाली है और गृह क्लेश बढ़ने वाला है.

कब उखाड़े पौधा?

वैसे मैं सवाल उठता है कि छत पर निकले पीपल के पौधे को कब और किस तरह उखाड़ना चाहिए? चलिए इस सवाल का जवाब भी जान लेते हैं.

45 दिन बाद उखाड़े पौधा

छत पर निकले पीपल के पौधे को उखाड़ने के लिए सबसे पहले उसकी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. 45 दिन बाद पूजा अर्चना और जल अर्पित करने के बाद आप उसे उखाड़ सकते हैं.

महिलाएं रहें दूर

खास तौर से महिलाएं पीपल के पौधे को बिल्कुल ना उखाड़े. ध्यान रखें पीपल का पौधा उखाड़ने के बाद उसे अच्छे स्थान पर लगा दें.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..