इस दिन जन्में लोग होते हैं आकर्षक और रोमांटिक, जानें तारीख
Date: Oct 03, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
अंक ज्योतिष
अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर उसका मूलांक निकाला जाता है, किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख के जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है
मूलांक 6
धर्म विशेषज्ञ के अनुसार मूलांक 6 वाले लोगों के जातकों पर शुक्र ग्रह का शासन होता है, यह ग्रह प्रेम, सौंदर्य और एकता का प्रतीक माना जाता है
इस दिन के जन्मे लोग
अंक ज्योतिषों के अनुसार 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग क्रिएटिव और दिमाग से तेज होते हैं, यह लोग सभी से घुल मिलकर रहना पसंद करते हैं
दूसरों की करते हैं केयर
6 मूलांक वाले न सिर्फ अपना ख्याल रखते हैं बल्कि अपने साथ-साथ दूसरों का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं
6 जातक वालों का स्वभाव
6 मूलांक वाले हर सुंदर चीज से प्रेम करते हैं कला और रचना की ओर इनका ज्यादा झुकाव रहता है
अट्रैक्टिव पर्सनालिटी
मूलांक 6 जातकों का शुक्र ग्रह होने के कारण बहुत अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी होती है, इस मूलांक के जातक स्वभाव से रोमांटिक होते हैं
प्रेम जीवन
इस मूलांक के जातकों के जीवन में प्रेम बदलाव भी आता है लेकिन जातक बदलाव को स्वीकार करके नए सफर की ओर निकल जाते हैं
समस्या का हाल
मूलांक 6 के लोग किसी भी समस्या को खत्म करने के सक्षम होने के बाद भी समस्या से बाहर नहीं निकल पाते हैं
दिल खोलकर खर्च
मूलांक 6 के जातक हमेशा दिल खोलकर खर्च करते हैं, अपने जीवन में लग्जरियस लाइफ पर खूब खर्च करते हैं
Next: भुने चने के साथ मिलाकर खाएं शहद, शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे