ऐसे गायब होंगे पिंपल्स के दाग, बस आजमा लें ये नुस्खे

ऐसे गायब होंगे पिंपल्स के दाग, बस आजमा लें ये नुस्खे

Date: Jun 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पिंपल्स की वजह

खराब खानपान भर, नींद पूरी न लेना और  हाइजीन का ध्यान ना देना, पिंपल्स का कारण बन सकते हैं. इनसे पीछा छुड़ाने के लिए कुछ लोग महंगे कास्मेटिक, कुछ लोग नेचरल उपचार का इस्तमाल करते हैं.

आसान से नुस्खे

पिंपल्स के भद्दे दाग-धब्बों से छुटकारा पाना नामुमकिन सा लगता हैं. लेकिन कुछ आसान से नुस्खों की मदद से आपको ये नामुमकिन सा काम भी मुमकिन लगने लगेगा.

ये खास चीजें

नेचरल तरीके से पिंपल्स के दाग धब्बे हटाने के लिए शहद, ऐलोवेरा, टमाटर का रस, आलू का रसऔर नारियल तेल का इस्तमाल त्वचा को बेदाग बनाने में काफि मदद करता हैं.

ग्रीन-टी वॉटर

पिंपल्स से बचने के लिए ग्रीन-टी वॉटर का इस्तमाल करें.एक चम्मच ग्रीन-टी की पत्तियों को पानी में उबाल ले और इसके ठंडा होने पर इसे स्प्रे बोटल में भर लें और रोजान रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर स्प्रे  करें.

दूध और हल्दी

हल्दी मुहांसों के लिए वरदान हैं इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाएं जाते हैं.एक चम्मच में थोड़ी सी हल्दी और दही को मिक्स कर लें और चेहरे पर जहां भी पिंपल्स के निशान हो उस वहां लगकर हल्के हाथो से रगड़े.इसके इस्तमाल से आपको कुछ ही दिनों में अच्छे रिजल्टस मिलेंगे.

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा जेल चेहरे को बेदाग बनाने में काफी असरदार होता हैं. इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अच्छे रिजल्टस के लिए रोजाना इस्तमाल करें.

दही और विटामिन-ई

दही में एक्सफोलिएटिंग पावर होती हैं जो डेड स्किन में छिपी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती हैं.दही और विटामिन-ई कैप्शूल के मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें. बेहतर लाभ के लिए रोजाना इस मिश्रण का इस्तमाल करें.

शहद और ओट्स

शहद में ओट्स का पाउडर मिक्स करके इससे चेहरे पर स्क्रब करें.अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप शहद की जगह ऐलोवेरा जेल या दही का भी इस्तमाल कर सकते हैं.

नारियल का तेल

इसमें विटामिन-ई के साथ-साथ बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. दाग धब्बों को दूर करने के लिए रोजाना इससे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें.

इन बातों का रहे ध्यान

ज्यादातर भारतीय अपने किचन में रखे समान से ही पिंपल्स का उपचार करना पसंद करते हैं. लेकिन किसी भी उपाय के पीछे का वैज्ञानिक कारण जाने बिना चेहरे को हार्म कर सकता हैं.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..