पहले कभी नहीं देखे होंगे देहरादून के ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, घूमने के लिए वीकेंड में कर लें प्लान

पहले कभी नहीं देखे होंगे देहरादून के ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, घूमने के लिए वीकेंड में कर लें प्लान

Date: Jul 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

देहरादून

अगर आप घूमने की शौकीन हैं, और आपको एडवेंचर करना भी पसंद है, तो आप उत्तराखंड की दून घाटी के बीच में बसा देहरादून आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.

पहाड़ पर खूबसूरत वादियां

देहरादून में ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से लेकर प्राकृतिक झील भी हैं. जहां की खूबसूरत वादियां किसी का भी दिल जीत सकती है. अगर आप वीकेंड में अपना मूड फ्रेश करना चाहते हैं तो एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगहें

आज हम देहरादून की कुछ ऐसी बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां पर आपको एक बार तो विजिट जरूर करना चाहिए.

टपकेश्वर महादेव मंदिर

यह मंदिर सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है कहा जाता है कि आदिकाल में भोलेनाथ ने यहां देवेश्वर के रूप में दर्शन दिए थे. इतना ही नहीं यहां की शिवलिंग पर एक चट्टान से पानी की बूंद टपकती रहती है. 

रॉबर्स केव

यहां पर एक गुच्छूपानी के नाम से फेमस जगह है. जहां पहले के समय में डाकू की पुरानी गुफाएं हुआ करती थी आजकल यह जगह लोगों की घूमने के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है.

मिंड्रोलिंग मॉनेस्ट्री

इस जगह को साल 1965 में बनाया गया था. जहां पर भगवान बुद्ध की लगभग 103 फीट ऊंची प्रतिमा है. जो पर्यटकों के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन जगह हो सकती है.

हर की दून

अगर आपको ट्रैकिंग करने का मन है तो आप यहां पर जरूर लिए यहां पर सितंबर से नवंबर के बीच ट्रैक आयोजित किए जाते हैं. ये जगह उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से है.

सहस्त्रधारा

गर्मियों में घूमने के लिए जगह सबसे बेहतर है. यहां पर झरने का मजा लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस जगह के पानी से नहाने से स्किन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..