किचन गार्डन में इस तरीके से लगाएं धनिया, हर मौसम में गमला रहेगा हरा भरा
Date: Aug 29, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
धनिया
धनिया एक ऐसी है जो खाने का स्वाद बढ़ा देती है. और इसका इस्तेमाल लगभग हर रोज किया जाता है.
सही तरीका
भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको गमले में धनिया लगाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे.
पहला स्टेप
धनिया बोने से पहले उसके बीजों को अपने हाथों में अच्छे से रगड़कर दो हिस्सों में तोड़ लें.
दूसरा स्टेप
अब गमले की मिट्टी को अच्छे से भुरभुरा कर लें और उसमें 40 से 45 फीसदी जैविक खाद मिला दें.
तीसरा स्टेप
मिट्टी को मिलाकर गमले में डाल दें और उसमें रगड़े हुए बीजों को छिड़क दें.
चौथा स्टेप
इस बात का ध्यान रखें कि जब भी बीजों को मिट्टी में डालें, तो उसकी एक पतली सी परत बीजों के ऊपर भी डाल दें.
पांचवा स्टेप
बीजों को ज्यादा गहराई पर ना बोएं. इससे अंकुरण कम होता है.
छठा स्टेप
धनिया के बीजों का अंकुरण करीब 20 से 25 दिनों के बाद शुरू हो जाएगा.
आखिरी स्टेप
एक से डेढ़ महीने के बाद धनिया तोड़ने लायक तैयार हो जाएगी.
Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय
Find out More..