लगा लीजिए फेंगशुई का ये पौधा, अपने आप खिंचा चला आएगा पैसा

लगा लीजिए फेंगशुई का ये पौधा, अपने आप खिंचा चला आएगा पैसा

Date: Aug 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फेंगशुई

फेंगशुई बेहद पुरानी चीनी अभ्यास है. जो अपने आसपास के एटमॉस्फेयर को बैलेंस करने, पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करने और नेगेटिविटी को दूर भगाने का काम करता है.

वास्तु शास्त्र और फेंगशुई

भारत में जिस तरीके से वास्तु शास्त्र को महत्व दिया जाता है. ठीक उसी तरीके से चीन में फेंगशुई की मान्यता है. जिससे हमारे आसपास के रंगों, चीजों और एनर्जी के प्रवाह से जीवन में असर डालता है.

फेंगशुई का ये पौधा सबसे शुभ

फेंगशुई में क्रासुला यानी कि मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. जो न सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखता है बल्कि, पॉजिटिविटी का संचार भी करता है.

क्रासुला के पौधे का महत्व

ये पौधा धन को अट्रैक्ट करने के लिए जाना जाता है. इसकी गोल पत्तियां सिक्के के समान होती हैं जो धन को दर्शाती हैं.

समृद्धि और सफलता का प्रतीक

क्रासुला को समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है. यह पौधा मानसिक तनाव को कम करता है और मन में शांति बनाए रखता है.

क्रासुला लगाने के नियम

इस पौधे को पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इन दिशाओं में क्रासुला लगाने से धन संबंधी लाभ मिलता है. आप इसे अपने काम की जगह पर भी रख सकते हैं.

कैसे करें देखभाल

क्रासुला के पौधे को हल्की धूप की जरूरत होती है. इसे हर रोज पानी दें. आप इसे किसी भी मिट्टी में और किसी भी पॉट में लगा सकते हैं.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..