ये पौधे बना देता है राजा से कंगाल, भूलकर भी घर में ना लगाएं

ये पौधे बना देता है राजा से कंगाल, भूलकर भी घर में ना लगाएं

Date: Aug 23, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

शुभ अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़ पौधों का सीधा संबंध हमारे ग्रहों से होता है कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे लिए बेहद शुभ होते हैं और कुछ अशुभ होते हैं.

पेड़ पौधे

अगर आपको नहीं पता है, तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन से पेड़ पौधे को घर में लगाना चाहिए.

कांटेदार पौधा

गुलाब और कैक्टस के अलावा अन्य आकर्षक दिखने वाले कांटेदार पौधे को घर में कभी भी नहीं लगाना या रखना चाहिए, इसका जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

बोनसाई

ये एक ऐसा पौधा है. जिसको घर में रखने से पवार के सदस्यों की प्रगति में रुकावट आती है और ग्रह दोष भी पड़ता है.

लाल फूल से बचें

लाल फूल को आप खुले मैदान या बगीचे में लगा सकते हैं, लेकिन घर के अंदर रखने से बचें.

इमली

इमली का पेड़ दिखने में खूबसूरत होता है लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे वास्तु दोष पड़ता है.

आत्माओं का वास

माना जाता है कि इमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है, ध्यान रखें ऐसे पेड़ के पास घर बनाने से भी बचना चाहिए.

मेहंदी

वैसे तो मेहंदी का पेड़ बालों और हाथों में लगाने के काम आता है लेकिन इस पेड़ को घर में नहीं लगाना चाहिए.

कपास

कपास का पौधा या पलमायरा का पेड़ घर या घर के आसपास भी नहीं लगना चाहिए यह बहुत ही अशुभ माना जाता है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..