फूलों से लद जाएंगे पौधे, बस आजमाने होंगे ये तरीके

फूलों से लद जाएंगे पौधे, बस आजमाने होंगे ये तरीके

Date: Sep 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पौधे

ज्यादातर लोगों को अपने घर की छत और बालकनी में फूलों वाले पौधे लगाना पसंद होता है.

देखभाल न करना

ऐसा कई बार होता है कि लोग घर पर लगे पेड़ पौधों की सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाते.

नहीं निकलते फूल

ऐसे में कई बार गार्डन या गमले में लगे पौधों में फूल नहीं निकलते या फूल निकलना बंद हो जाते हैं.

आसान तरीके

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ आसान से तरीकों के बारे में बताएंगे. जिनको आजमाने के बाद आपके घर के पौधे भी फूलों से लद जाएंगे.

धूप

अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधों में फूल लगें, तो उन्हें धूप में जरूर रखें.

पानी

फूलों की कमी को दूर करने के लिए पौधों को समय-समय पर पानी देने की भी जरूरत होती है.

जैविक खाद

अगर समय-समय पर पौधों में जैविक खाद नहीं डालेंगे तो वह फूल देना बंद कर देते हैं. पौधों में जैविक खाद जरूर डालें.

जंगली घास

पौधों के आस पास निकलने वाली जंगली घास को समय-समय पर हटाते रहें.

मोटी गांठ

ज्यादा फूलों के लिए जब भी पौधों को खरीदें, तो इस बात का ध्यान रखें कि वो मोटी गांठ के ही हों.

Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी

Find out More..