भाई दूज के लिए घर पर तैयार करें नेचुरल रोली, बाजार वाली रोली हो जाएगी फेल

भाई दूज के लिए घर पर तैयार करें नेचुरल रोली, बाजार वाली रोली हो जाएगी फेल

Date: Nov 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रोली

रोली का इस्तेमाल लगभग हर तीज त्यौहार में किया जाता है. भगवान को टीका लगाने से लेकर माथे पर टीका लगाने तक में रोली का इस्तेमाल किया जाता है.

स्किन एलर्जी

बाजार में केमिकल युक्त रोली का टीका माथे पर लगाने से कई लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा स्किन ड्राइनेस की भी समस्या हो सकती है.

घर पर बनाएं नेचुरल रोली

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको घर पर ही ने नेचुरल रोली बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे. जो बेहद आसान हैं.

तरीका

घर पर नेचुरल रोली बनाने के लिए आपको एक कप हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू का रस और आधा चम्मच घी की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

घर पर रोली बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन ने हल्दी लें, और उसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

दूसरा स्टेप

तैयार मिक्सचर में नींबू का रस मिलाएं और इसे भी अच्छे से मिक्स कर लें.

तीसरा स्टेप

आप एक पैन को गैस के रखकर अच्छे से गर्म कर लें. फिर मिक्सचर में पैन में डालकर दो से तीन मिनट के लिए चला लें.

चौथा स्टेप

लाल रंग होने पर इसे एक बाउल में निकाल लें. फिर इसमें आधा चम्मच घी मिला लें.

आखिरी स्टेप

आपकी नेचुरल रोली बनकर तैयार है. इस रोली को किसी डिब्बे में भरकर रख लें. और जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें.

Next: सर्दियों में ये फल करेगा बॉडी को प्रोटेक्ट, कोसों दूर भाग जाएंगी बीमारियां

Find out More..